रतलाम,26 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। दिनदयाल नगर थाने की हाट की चौकी अंतर्गत राजेन्द्र नगर में गुरुवार दोपहर को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच मामुली बोलचाल की बात सामने आ रही है। दोपहर में पत्नी ने पति को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और जब पति घर पहुंचा तो पत्नी को फांसी पर झुलते पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
हाट की चौकी पर पदस्थ एएसआई एस.एस परमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र नगर निवासी स्वाती पति अमित 32 वर्ष ने गुरुवार को अपने घर के रोशनदान पर दुपद्दे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। श्री परमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतिका अपने पति और 8 वर्ष के बच्चे के साथ घर की उपरी मंजिल पर रहती है। पति की शहर सराय क्षैत्र में दुकान है। गुरुवार सुबह पति-पत्नी के बिच किसी बात को लेकर मामुली बोचलाल हुई थी, जिसके बाद पति दुकान चला गया था। कुछ देर बाद पत्नी ने अमित के व्हाट्सएप पर मैसेज किया। जिसके बाद अमित तत्काल दुकान से घर पहुंचा, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था। अमित ने रोशनदान से अंदर देखा तो पत्नी स्वाति फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद अमित ने अपने परिजनों और आस-पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। श्री परमार के अनुसार मौके से पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतिका के मायके वाले चित्तौड़ में रहते है, जिन्हे सूचना दे दी गई है। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बाक्सरत्तागढखेड़ा में युवक ने लगाई फांसीरतलाम। बिलंपाक थाना क्षैत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम रत्तागढ़ खेड़ा निवासी अशोक पिता कन्हैयालाल उम्र 30 वर्ष ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर बिलपांक थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर बल सहित मौके पर पहुंचे। श्री जेजुलकर ने बताया कि अशोक ने रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट आने एवं परिजनों को बयानो ंके आधार पर अशोक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending
- शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित
- रतलाम: डंपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बालिका की मौत, बाइक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल