रतलाम,4अप्रैल(खबरबाबा.काम)। बाजना बस स्टैंड सिटी फोरलेन पर लगे पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर बचाने के प्रशासनिक प्रयास में शहरवासी उत्साह के साथ आगे आने लगे है। शहर के कई लोगों ने सीधे जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने में होने वाले खर्च को वहन करने की बात कही है।
बुधवार को सात लोगों ने अपने नाम अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुंदेला के पास दर्ज कराए। पेड़ों को बचाने के लिए लोगों के आगे आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी सराहना की है।
बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई होने की बात सुनकर हर किसी के मन में एक टिस थी, जिसे देखकर अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुंदेला ने आगे आकर पेड़ों को बचाने की कवायद शुरू की थी। इस काम में खर्च अधिक आने के बाद भी एडीएम ने इंदौर से इस काम के जानकार और वैज्ञानिक प्रेम जोशी को बुलाकर इसके बारे में चर्चा की, जिसके बाद इंदौर से आए दल ने सोमवार को पेड़ों के साथ शहर की भौगोलिक स्थिति का जायजा भी लिया, कि इन्हें ट्रांसप्लांट करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं होगी।
लोगों ने की कवायद
पेड़ों को शिफ्ट करने की इस कवायद के दौरान शिफ्टिंग में लागत अधिक आने पर उक्त राशि के लिए प्रशासन द्वारा शासन से अनुमति लिए जाने की बात कही गई थी। इसके बारे में शहरवासियों को जब जानकारी मिली, तो वे स्वयं एक-एक पेड़ को बचाकर व्यस्थित जगह लगाए जाने के लिए आगे आ रहे है और इस काम में खर्च होने वाली राशि को वहन करने के लिए तैयार हो गए है।कई लोग अपने परिजनों की स्मृति में पेड़ों को अपनी निजी जमीन पर लगाने के लिए आगे आए हैं ।प्रशासन के इस प्रयास से लोगों में भी अब पेड़ों को बचाने के लिए जागृति आ रही है।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे