रतलाम, 5 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। थोक सब्जी मंडी के गेट पर गुरुवार दोपहर उग्र किसान हंगामा करते हुए तौलकाटा हाथ में लिए सड़क पर आ गए। किसानों की शिकायत थी कि मंडी में एक व्यापारी के यहां तुलावटी द्वारा माल कम तौला जा रहा है। किसानों ने विरोध जताते हुए तौलकाटा रखकर चक्काजाम कर दिया। किसानों की भीड़ के कारण दोनों ओर से आ रही बस और अन्य वाहन रुक गए और कुछ देर सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों कर ट्रैफिक की आवाजाही प्रारंभ की। इसके बाद एसडीएम अनिल भाना ने मंडी पहुंचकर व्यापारी का लाईसेंस निरस्त कर दिया।
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे किसान गुस्से में मंडी के सामने इकट्ठे हो गए। इस बीच कुछ किसान हाथ में एक तौलकाटा भी बाहर ले कर आए और सड़क पर भीड़ लगा दी। किसानों की शिकायत थी कि मंडी में एक व्यापारी के यहां तुलावटी द्वारा माल कम तौला जा रहा है। किसानों के हंगामे के कारण पॉवर हाउस रोड पर करीब 20 मिनट तक बस सहित कई वाहन रुके रहे। इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर सीएसपी विवेकसिंह चौहान, ट्रैफिक थाना टीआई दीपेंद्र कुशवाह बल सहित पहुंचे और किसानों को शांत कर मंडी के अंदर भेजा। इसके बाद वाहनों की आवाजाही फिर शुरु हो सकी। इसके तुरंत बाद एसडीएम अनिल भाना मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी। यहां धराड़ के किसान घनश्याम पाटीदार, हतनारा के सुमित पाटीदार, कमल, शकील आदि ने बताया कि व्यापारी पंकज गार्लिक के फर्म पर तुलावटी द्वारा उनकी फसल का सही तौल नहीं किया जा रहा है। धराड़ के किसान मुस्तफा ने बताया कि करीब 42 बोरी के बाद लहसुन तौलने के बाद उन्हें शंका हुई तो उन्होंने आपत्ति जताकर अन्य तौल पर जांच करवाई। एसडीएम ने जांच में पाया कि तौलकाटा सही होने के बावजूद व्यापारी और तुलावटी द्वारा पर्ची बनाने में हेरफेर की जा रही थी। उन्होंने बताया कि किसी किसान से 200 ग्राम से 500 ग्राम तक हेरफेर की जा रही थी। दिनभर में उन्हें बड़ा मुनाफा हो रहा था।
इनका कहना है
किसानों की शिकायत पर तौलकाटा परखा है। शिकायत सही पाए जाने पर व्यापारी पंकज गार्लिक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
-अनिल भाना, एसडीएम
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन