रतलाम, 5 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। थोक सब्जी मंडी के गेट पर गुरुवार दोपहर उग्र किसान हंगामा करते हुए तौलकाटा हाथ में लिए सड़क पर आ गए। किसानों की शिकायत थी कि मंडी में एक व्यापारी के यहां तुलावटी द्वारा माल कम तौला जा रहा है। किसानों ने विरोध जताते हुए तौलकाटा रखकर चक्काजाम कर दिया। किसानों की भीड़ के कारण दोनों ओर से आ रही बस और अन्य वाहन रुक गए और कुछ देर सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों कर ट्रैफिक की आवाजाही प्रारंभ की। इसके बाद एसडीएम अनिल भाना ने मंडी पहुंचकर व्यापारी का लाईसेंस निरस्त कर दिया।
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे किसान गुस्से में मंडी के सामने इकट्ठे हो गए। इस बीच कुछ किसान हाथ में एक तौलकाटा भी बाहर ले कर आए और सड़क पर भीड़ लगा दी। किसानों की शिकायत थी कि मंडी में एक व्यापारी के यहां तुलावटी द्वारा माल कम तौला जा रहा है। किसानों के हंगामे के कारण पॉवर हाउस रोड पर करीब 20 मिनट तक बस सहित कई वाहन रुके रहे। इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर सीएसपी विवेकसिंह चौहान, ट्रैफिक थाना टीआई दीपेंद्र कुशवाह बल सहित पहुंचे और किसानों को शांत कर मंडी के अंदर भेजा। इसके बाद वाहनों की आवाजाही फिर शुरु हो सकी। इसके तुरंत बाद एसडीएम अनिल भाना मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी। यहां धराड़ के किसान घनश्याम पाटीदार, हतनारा के सुमित पाटीदार, कमल, शकील आदि ने बताया कि व्यापारी पंकज गार्लिक के फर्म पर तुलावटी द्वारा उनकी फसल का सही तौल नहीं किया जा रहा है। धराड़ के किसान मुस्तफा ने बताया कि करीब 42 बोरी के बाद लहसुन तौलने के बाद उन्हें शंका हुई तो उन्होंने आपत्ति जताकर अन्य तौल पर जांच करवाई। एसडीएम ने जांच में पाया कि तौलकाटा सही होने के बावजूद व्यापारी और तुलावटी द्वारा पर्ची बनाने में हेरफेर की जा रही थी। उन्होंने बताया कि किसी किसान से 200 ग्राम से 500 ग्राम तक हेरफेर की जा रही थी। दिनभर में उन्हें बड़ा मुनाफा हो रहा था।
इनका कहना है
किसानों की शिकायत पर तौलकाटा परखा है। शिकायत सही पाए जाने पर व्यापारी पंकज गार्लिक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
-अनिल भाना, एसडीएम
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे