रतलाम,3 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों के परिवहन में उपयोग में आने वाले वाहनों के मापदण्ड के अनुरूप संचालन में पालकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये संस्था स्तर पर समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर विस्तृत निर्देश दिये गये हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्था में स्कूल वाहन के संचालन के लिये गठित समिति के संयोजक संस्था के प्राचार्य होंगे। समिति में जिला शिक्षाधिकारी अथवा उनके नामांकित प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है। यह नामांकित व्यक्ति व्याख्याता स्तर से नीचे का नहीं होगा। समिति में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अथवा उनके द्वारा परिवहन निरीक्षक स्तर का नामांकित प्रतिनिधि सदस्य के रूप में मनोनीत किया जायेगा। इसके अलावा, समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक सेक्शन से न्यूनतम एक पालक को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
समिति की बैठक कम से कम 3 माह में एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्कूल बसों के संचालन के संबंध में मान्यता नियम का पालन न करने पर शालाओं की मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही तत्काल की जाये। इसके साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई अथवा अन्य बोर्ड से संबंधित शालाओं की संबद्धता के लिये राज्य शासन द्वारा जारी किये गये अनापत्ति प्रमाण-पत्र को भी निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
निर्देशों में कहा गया है कि यह समिति स्कूली बसों की जानकारी भी संधारित करेगी। जो वाहन बच्चों के परिवहन के लिये लगे हैं, उनके मानकों और गुणवत्ता के बारे में भी समिति जानकारी रखेगी। इसके अलावा, वाहनों में बच्चों की अधिकतम संख्या, स्कूल वाहन के परिसर के अंदर तक आने की व्यवस्था और सीट बेल्ट सहित अन्य सुरक्षा मानकों आदि की व्यवस्था के बारे में भी समिति जानकारी देगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देशों में कहा है कि वाहन चालकों के ड्रायविंग टेस्ट और प्रशिक्षण के संबंध में भी प्रत्येक जिले में अभियान चलाया जाये। पुलिस अधीक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वे जिले में स्कूल वाहनों के निरीक्षण के संबंध में नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही करते रहें।
Trending
- रतलाम: हे भगवान….. शहर में फिर बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम !, 1 साल में दूसरी बार 55 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार, मंजूरी के लिए केंद्रीय समिति को भेजा….जानिए शहर में कहां कितनी वृध्दि प्रस्तावित
- रतलाम: परवलिया में लापता हुए उज्जैन के युवक की लाश मिली….48 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद मिली पुलिस को सफलता,एसपी अमित कुमार ने खुद संभाल रखा था मोर्चा… जिले में पहली बार तलाशी अभियान में वाटर ड्रोन का उपयोग… बाछंडा डेरों के अतिक्रमण पर भी लगातार दूसरे दिन चली जेसीबी
- रतलाम: जिला भाजपा कार्यालय मे 1552 सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन,23 सदस्यों के नाम पर आई आपत्ति
- रतलाम: चोरी की शंका में पकड़ाए युवक की पीट-पीट कर हत्या, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर हत्या का आरोप,5 गिरफ्तार…. हत्या के बाद शव को तालाब के पास कुर्सी पर बैठाकर भाग गए थे आरोपी
- रतलाम: उज्जैन से अपने आठ दोस्तों के साथ परवलिया आया युवक लापता… किराना दुकान संचालक से हुआ था विवाद, मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी प्रभारी को किया निलंबित, एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे, पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन से हो रही लापता युवक की तलाश, जांच के लिए एसपी ने बनाई SIT
- रतलाम: उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि का होगा सत्यापन….कलेक्टर राजेश बाथम ने उद्योग विभाग को दिए निर्देश
- रतलाम: फॉलोअप-एंबुलेंस से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महाराष्ट्र एवं मंदसौर के 7 और लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज…एनडीपीएस एक्ट के अलावा संगठित गिरोह की धारा में भी बनाया गया आरोपी,एसपी ने कहा-तस्करी की पूरी चैनल को तोड़ेंगे
- रतलाम: नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा एक और कदम उठाने की तैयारी… एसपी अमित कुमार ने बनाई 14 सदस्यी टीम, जानिए कैसे करेगी काम