रतलाम,11 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जावरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी डकैती की योजना को असफल करते हुए वारदात को अन्जाम देने के पुर्व ही 5 आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासील की है। आरोपियों में से तीन वारदात के लिए इंदौर और उज्जैन से आए थे और दो अन्य आरोपी स्थानीय है।
एसपी अमित सिंह, एएसपी डा. राजेश सहाय और जावरा सीएसपी (आईपीएस) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में जावरा पुलिस को यह सफलता मिली है। सीएसपी श्री बागरी ने बताया कि ने बताया कि पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते जावरा निवासी जावेद पिता इशाक कुरैशी , सेयद मोबिन अली जावरा के अलावा शांतिलाल पिता अनिल इंदौर, शेखर पिता कमल निवासी सांवेर, मुन्ना उर्फ अरूण उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से जावेद और सैय्यद जावरा में ही लहसून के व्यापारी है। पुलिस को मंगलवार रात में लूट की योजना बनाने की सूचना मिखबीर से मिली थी। पुलिस ने इसके लिए एक दल गठित किया ओर सेजावता वेयर हाउस के पीछे घेराबंद की तो पुलिस को वहां पर पांचों आरोपी संदिग्ध अवस्था में मिले। आरोपियों को घेराबंदी कर पुलिस ने घेरने की कोशिश की तो वे मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लहसून फर्म के संचालक प्रकाश मोदी की फर्म को लूटने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उसके पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ गए। पुलिस ने मौके से इनके कब्जे से धारिया, तलवार, लाठिया, शराब के क्वार्टर दो टार्च व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 399, 402, 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
इनकी रही भूमिका
एसपी अमित सिंह, एएसपी डां. राजेश सहाय,सीएसपी आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में मिली इस सफलता में जावरा ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी दुष्यंत जोशी , उनि बृजेश दुबे,उनि सी.के.सिह परिहार ,एएसआई युबी रायटी,एम सांकला,करणसिह कटारा, जगदीश हाड़ा तथा थाने के प्रधान आरक्षक सागीर खान तथा एसआईटी. की टीम के प्र.आर दिनेश भदोरिया,आरक्षक राज सिह,हर्षवर्धन,नरेन्द्र, अन्तर सिह,विष्णु,राजेश सेंगर,होकमसिह,जगवीरसिह, मनोज की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पुलिस रिमांड लेकर डकैती मे प्रयुक्त वाहन को जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।——–
Trending
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी
- रतलाम: खेत में छुपा कर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर जब्त की, आरोपी और उसके साथी मौके से भाग निकले