नई दिल्ली,17मई(खबरबाबा.काम)। गुरुवार कर्नाटक की राजनीति में हाई वोल्टेज घटनाक्रम के बीच उस वक्त बड़ा मोड़ आ गया जब राज्यपाल वजूभाई वाला ने बीजेपी के येदियुरप्पा को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया।
राज्यपाल के इस फैसले के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने देर रात सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जहां तीन सदस्यीय जजों की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। लंबी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के गुरुवार को शपथ लेने से रोक लगाने से इंकार कर दिया। इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार की सुबह 10:30 होगी, साफ है येदियुरप्पा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
- सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को 10:30 बजे करेगी
- सुप्रीम कोर्ट ने सभी पार्टियों को 1 दिन का समय दिया है
- कोर्ट ने कहा कि येदियुरप्पा गुरुवार 2 बजे तक वो लेटर प्रोड्यूस करें जो उन्होंने 15 मई को गवर्नर को दिया था
- येदियुरप्पा गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकेंगे
- सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ लेने पर रोक नहीं लगाई है
- कांग्रेस ने कोर्ट से राज्यपाल द्वारा दिए गए शपथ के समय को बदलने की मांग की
- कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि फिलहाल येदियुरप्पा के शपथ को रोकने का कोई मतलब नहीं है
- येदियुरप्पा गुरुवार को ही लेंगे शपथ
- 15 दिन की समयसीमा घटाने के दिए संकेत, कम कर सकते हैं बहुमत साबित करने का समय