रतलाम, 28 मई(खबरबाबा.काम)। महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, पानी की किल्लत, बेरोजगारी, रसोई गैस के बढते दाम, किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिलने और बिजली की समस्या, भ्रष्टाचार आदि को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने शहर में हाहाकार रैली निकाली। रैली के पहले स्टेडियम मार्केट के समीप धरना भी दिया गया और साथ में मंहगाई शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया। अंत में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस का धरना आयोजन स्टेडिमय मार्केट के समीप हुआ। कांग्रेस नेताओं ने संबोधित करते हुए करते हुए लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढने का विरोध किया और कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढते दामों पर एक भी भाजपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है। करीब एक घंटे चले धरने के बाद कांग्रेस पदाधिकारी, सेवादल सदस्य, कार्यकर्ता आदि रैली के रूप में निकले। रैली में आगे-आगे पैदल चल रहे लोगों ने हाथों में महंगाई और अन्य नारे लिखी तख्तियां थी। रैली के साथ मंहगाई का पुतला शवयात्रा के रूप में बैंडबाजे सहित निकाला गया। इनके पीछे बैलगाडिय़ों, धोड़ेगाडिय़ों में चढ़े नेता थे। रैली छत्रिपुल से न्यूरोड, लोकेंद्र टाकीज चौराहा, शहर सराय, रानीजी का मंदिर, धानमंडी, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, नाहरपुरा, निगम तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। रास्ते में मंहगाई का पुतला दहन कर दिया।
दाम कम नहीं हुए तो उग्र आंदोलन-
कलेक्ट्रेट पहुंचकर कंाग्रेस ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम डॉ. कैलाश बुंदेला को सौंपा। इसमें बताया गया कि कांग्रेस के समय क्रूड आईल की कीमतें अत्याधिक होने के बाद भी कीमत कभी इतनी नहीं बढ़ी। किसानों के साथ लगातार छलावा हो रहा है, बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो जनता के साथ कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु राठौड़, पूर्व ग्रामीण विधायक श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व गृह मंत्री भारतसिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अदिति दवेसर, वासीफ काजी, जिपं उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, विजय सिंह चौहान, जोएब आरिफ, निमिष व्यास,युसुफ कड़पा, हिम्मतसिंह श्रीमाल, राकेश झालानी, महेन्द्र कटारिया, राजीव रावत, राजेश भरावा,रजनीकांत व्यास, आशीष डेनियल, मयंक जाट, जितेंद्र ठन्ना, यास्मीन शेरानी आदी मौजुद थे।