रतलाम, 17 मई(खबरबाबा.काम)। प्रभारी मंत्री दीपक जोशी की अध्यक्षता में करीब 9 महीने बाद गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक शुरुआत से ही हंगामेदार रही, जहां सदस्यों ने महीनों से अपनी शिकायतें नहीं उठा पाने पर भी नाराजगी जताई।। सांसद से लेकर विधायक तक समस्याओं का हल नहीं होने पर नाराज दिखे।
जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री दीपक जोशी की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में चल रहे कार्यो का मुद्दा उठने पर विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ने कहा कि सहायक सचिव और कुछ शासकीय कर्मचारी हितग्राहियों से रुपयों की मांग की शिकायतें सामने आ रही है। इस पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की हर शिकायत का निराकरण अधिकतम तीन दिनों में किया जाए।
मास्टर प्लान में छेड़छाड़ कैसे हुई ?
बैठक में सांसद कांतिलाल भूरिया ने बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में प्रस्तावित फोरलेन को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने कलेक्टर को जो पत्र लिखा था, उसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है। सांसद को तीन दिन में जवाब देने के निर्देश हैं, लेकिन जिला प्रशासन उसकी धज्जियां उड़ा रहा है। मास्टर प्लान में बाजना बस स्टैंड का 18 मीटर का प्रावधान है तो उसे 32 मीटर कैसे किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अधिकारियों को मास्टर प्लान बदलने का अधिकार है, यह काम जिला योजना समिति का है। रास्ते में आने वाले रेलवे पुलिया के संबंध में पूछा कि यहा पुलिया चौडी़ होगी। अगर नहीं या इसमें बहुत लंबा समय लगेगा तो आम जनता के घरों में तोडफ़ोड़ क्यों की गई।
सासंद श्री भूरिया ने भी नगर निगम को पंप दान करने के मामले में भी सवाल पूछा। सासंद ने सिवरेज योजना को लेकर भी सवाल पुछते हुए नाराजगी जताई।
पांच साल हो गए अब तो सुन लो….
बैठक में विधायक मथुरालाल डामर ने शिकायत रखते हुए कहा कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में कई गांवो में सालों से लाल पानी की समस्या है। हजारों ग्रामीण परेशान है। पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए तमाम योजनाएं बन रही है, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि पांच साल हो गए, अब तो सुन लो..।
ये रहे मौजूद –
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी अमित सिंह ,सैलाना विधायक संगीता चारेल, महापौर सुनीता यार्दे, जिपं अध्यक्ष परमेश मईड़ा, उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, चांदनी जैन, आशा नागर, कमल देवदा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, भेरूलाल पाटीदार, आदि मौजूद।
Trending
- रतलाम: अचल संपत्ति अंतरण नियम में संशोधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर डागा ने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया धन्यवाद
- रतलाम: खाली पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर नगर निगम बढा सकेगा अपनी आमदनी, अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 में संशोधन, जानिए क्या रहेंगे नियम
- रतलाम: क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का इन्दौर में निधन,शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: नहीं थम रही वाहन चोरी की वारदाते, अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन दुपहिया चोरी
- इंदौर हादसा: पूरे इंदौर में शोक की लहर, अब तक 35 लोगों के शव मिले, सर्चिंग अभियान जारी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी इंदौर पहुंचे
- रतलाम: नामली क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस के सामने ही हाथापाई, दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज, रात में ही सभी गिरफ्तार
- विधायक क्रिकेट महोत्सव -पहले ही दिन 160 फार्म वितरित किए गए, 200 से अधिक टीमें करेगी शिरकत,- 16 अप्रैल से होगी शुरूआत, फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल
- रतलाम: शहर में चल रहा बुक बैंक, नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा पाठ्य पुस्तकें, 1 अप्रैल तक रहेगा चालू