रतलाम,18 मई(खबरबाबा.काम)। जिले में अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य की गाईड लाइन वर्ष 2018-19 की दरे तय करने के लिए एक बैठक का आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिला मूल्यांकन समिति की इस बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने जिला पंजीयक को निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्रस्तावित वृद्धि दरों का पुन: आंकलन करे। वर्तमान स्थिति का उचित अध्ययन करते हुए विगत 3 वर्षां में की गई वृद्धि दरों को प्रस्तुत करे। बाजार मूल्य का समूचित आंकलन करते हुए वर्ष 2018-19 की गाईड लाइन तय की जाएगी।
इस बैठक में जिपं सीईओ सोमेश मिश्रा, जिला पंजीयक सुश्री रितुंभरा द्विवेदी, निगमायुक्त एस के सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभाग द्वारा अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य की गाईड लाइन के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि प्रस्तावित की गई। इस अनुसार रतलाम के शहरी भू-खण्ड क्षेत्र में 0.29 प्रतिशत, कृषि भूमि क्षेत्र में 0.49 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई। शहरी भू-खण्ड क्षेत्रों में प्रस्तावित वृद्धि प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया गया कि तहसील रतलाम शहरी क्षेत्र में 0.32, जावरा शहरी क्षेत्र में निरंक, आलोट शहरी क्षेत्र में 0.25 प्रतिशत, सैलाना शहरी क्षेत्र में 0.27 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव है। इसी तरह कृषि भूमि क्षेत्र में वृद्धि प्रस्तावों के तहत रतलाम कृषि भूमि क्षेत्र में 4.06, जावरा में 0.27, सैलाना में 0.49 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। आलोट के कृषि भूमि क्षेत्र में वृद्धि का प्रस्ताव नहीं दिया गया।
यह रखे गए प्रस्ताव
विभाग ने रतलाम शहरी क्षेत्र के तहत 8 क्षेत्रों में 5 से 10 प्रतिशत, 31 क्षेत्रों में 10 से 20 प्रतिशत तथा 25 क्षेत्रों में 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि का प्रस्ताव रखा। रतलाम के ग्रामीण क्षेत्र में 11 क्षेत्रों के लिए 5 से 10 प्रतिशत, 13 क्षेत्रों के लिए 10 से 20 प्रतिशत तथा 19 क्षेत्रों के लिए 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि प्रस्ताव रखा है। पंजीयन विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 की गाईड लाइन में जो नवीन कॉलोनियां जोडऩे का प्रस्ताव रखा गया है, उनमें रतलाम शहर की पुखराज रेसीडेंसी, राधिका रेसीडेंसी, श्री साई रेसीडेंसी, गुरूनानक कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, करममदी रोड पुल के पास गुलाब शाह वाला रोड नगर निगम सीमा में रिलायबल रेसीडेंसी, नवकार रेसीडेंसी, भांभी गृह निर्माण समिति, नाकोड़ा नगर तथा नवकार रेसीडेंसी को जोडऩे का प्रस्ताव शामिल है। रतलाम शहर की इन कॉलोनियों को जोडऩे के पूर्व कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सीटी एसडीएम अनिल भाना को निर्देशित किया कि वे इन कॉलोनियों में प्रचलित बाजार मूल्य तथा इनकी लोकेशन का पुन: ठीक से अध्ययन करते हुए विभाग को अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कॉलोनियों के निर्माण में शासन के नियमों तथा कानूनी वैधता को दृष्टिगत रखते हुए ठोस प्रस्ताव तैयार किए जाए।
Trending
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय-राज्य शासन के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों,परिवार पेंशनरों को देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि किये जाने का निर्णय,राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 की स्वीकृति
- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मजदूर दिवस पर देगा ज्ञापन 21 सूत्रों मैंगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन
- रतलाम: शहर की पॉश कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पौने दो लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठियां ले गए बदमाश, सीएसपी पहुंचे मौके पर…. दिनदहाड़े एक अन्य मकान में ताले टूटे, सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन