रतलाम, 8 मई(खबरबाबा.काम)। साहब !पड़ोसी का पालतु कुत्ता हमारे घर के सामने गंदगी करता है, हमारे वाहनो के सीट फाड़ देता है, यही नहीं कुत्ता हमारे जूते- चप्पल भी उठाकर ले जाता है। मना करने पर पड़ोसी लडऩे लगता है। अब पुलिस हमारी मदद करे और कुत्ते के आंतक से मुक्ति दिलाए।
ये अजीब शिकायत लेकर एक आवेदक मंगलवार को एसपी की जनुसुनवाई में पहुंचा। पटरी पार क्षैत्र निवासी उक्त आवेदक ने बताया कि उसके पड़ोसी ने कुत्ता पाल रखा है। इनका कुत्ता निरंतर आसपास के बच्चों को काटता है। सड़कों के पास खड़े वाहनों की सीट फाड़ता है,गंदगी करता है। 4 मई को भी कुत्ता प्रार्थी के घर के सामने गंदगी कर सीट फाड़ रहा था, तो भी उसके पालक उसे देख रहे थे। आवेदक के अनुसार उसकी वृध्द माता जब कुत्ते को भगाने आईतो पड़ोसी बचाव में आ गए और उनके साथ मारपीट की। अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि कुत्ता ऐसी ही यहीं रहेगा। आवेदक ने एसपी से कुत्ते के आतंक से राहत दिलाने की गुहार लगाई।