रतलाम, 22 मई(खबरबाबा.काम)। जिले के बिलंपाक थाना क्षैत्र के ग्राम बिरमावल में हुई एक धार्मिक कथा स्थल में प्रवेश कर अज्ञात आरोपियों ने कथा सुनने आई करीब एक दर्जन महिलाओं को अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने कथा मे आई भीड़ का फायदा उठाते हुए महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिए। मामले की शिकायत पुलिस को की गई, जिसके बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ भी की है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बिलंपाक पुलिस ने इस मामले में पार्वतीबाई पति लक्ष्मीनारायण पांचाल निवासी बिरमावल की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार सोमवार को बिरमावल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां प्रवचन सुनने के लिए बिरमावल सहित आसपास के अन्य गांवों से भी महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे। प्रवचन होने पर भोजन प्रसादी के बाद फरियादी पार्वतीबाई जब पत्तल दोने रखने जा रही थी, तभी किसी ने उनके गले में पहना 20 सोने के मोती वाला मंगलसूत्र निकाल लिया, जिसकी किमत 15 हजार रुपए के लगभग है। फरियादी का कहना है कि किसी महिला ने उनके गले से चेन निकाली।
एक दर्जन अन्य महिलाओं को भी बनाया शिकार
फरियादी के अनुसार जब उन्होने गले से मगंलसूत्र चोरी होने पर शोर मचाया तो वहां मोजुद अन्य महिलाओं ने भी अपने गले में पहन रखे आभूषण चेक किए। प्रवचन सुनने आई करीब एक दर्जन और महिलाओं ने भी अपने गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी होने की शिकायत की। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ की है। बिलंपाक पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…