रतलाम, 22 मई(खबरबाबा.काम)। जिले के बिलंपाक थाना क्षैत्र के ग्राम बिरमावल में हुई एक धार्मिक कथा स्थल में प्रवेश कर अज्ञात आरोपियों ने कथा सुनने आई करीब एक दर्जन महिलाओं को अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने कथा मे आई भीड़ का फायदा उठाते हुए महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिए। मामले की शिकायत पुलिस को की गई, जिसके बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ भी की है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बिलंपाक पुलिस ने इस मामले में पार्वतीबाई पति लक्ष्मीनारायण पांचाल निवासी बिरमावल की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार सोमवार को बिरमावल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां प्रवचन सुनने के लिए बिरमावल सहित आसपास के अन्य गांवों से भी महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे। प्रवचन होने पर भोजन प्रसादी के बाद फरियादी पार्वतीबाई जब पत्तल दोने रखने जा रही थी, तभी किसी ने उनके गले में पहना 20 सोने के मोती वाला मंगलसूत्र निकाल लिया, जिसकी किमत 15 हजार रुपए के लगभग है। फरियादी का कहना है कि किसी महिला ने उनके गले से चेन निकाली।
एक दर्जन अन्य महिलाओं को भी बनाया शिकार
फरियादी के अनुसार जब उन्होने गले से मगंलसूत्र चोरी होने पर शोर मचाया तो वहां मोजुद अन्य महिलाओं ने भी अपने गले में पहन रखे आभूषण चेक किए। प्रवचन सुनने आई करीब एक दर्जन और महिलाओं ने भी अपने गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी होने की शिकायत की। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ की है। बिलंपाक पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम: नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
- रतलाम: NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान
- वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 152 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले.. जानिए कौन-कौन हुआ प्रभावित
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता,60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 02 युवक गिरफ्तार
- रतलाम: राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति,जिले का प्रथम महाविद्यालय
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली पुलिस की कांबिंग गश्त: गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई,जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग
- रतलाम: युवक ने स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी पर किया कैंची से हमला,80 फीट रोड क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार