रतलाम, 25 मई(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 26 मई शनिवार को रतलाम आएंगे। यहां वे विभिन्न कार्योक्रमों में भाग लेगें। सीएम बाजना में रात्री विश्राम करेंगे।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर द्वारा 26 मई को दोपहर 3:15 बजे रतलाम आकर पुलिस लाइन में आयोजित तेंदुपत्ता संग्राहक सम्मेलन, अन्त्योदय मेला, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (सम्बल) एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन शाम 5.40 बजे हैलीकाप्टर द्वारा रतलाम से रवाना होकर शाम 5.55 बजे जिले के ग्राम बाजना पहुंचेंगे। वहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि विश्राम रहेगा। मुख्यमंत्री 27 मई को बाजना में सुबह स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रात: 10.30 बजे हैलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में 26 मई को रतलाम के डीआरपी लाईन ग्राउण्ड पर होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां जारी हैं। स्थल पर डोम निर्माण तथा मंच निर्माण किया गया है। अधिकारियों द्वारा मैदान पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर की तैयारियों में जुटा है । शुक्रवार को संभागीय कमिश्नर एम.बी.ओझा, आईजी राकेश गुप्ता ने दोपहर में रतलाम पहुंचकर सीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद बाजना पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । दोपहर 4 बजे के बाद पहुचे संभागीय कमिश्नर और आईजी ने सबसे पहले सीएम के रात्रि विश्राम कक्ष पहुचकर उक्त भवन का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए ,जिसके बाद कन्या विद्यालय परिसर तथा हेलीपेड का निरीक्षण किया । जंहा सीएम की जान चौपाल होनी है वहा पहुचकर भी सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान डीआईजी जितेन्द्रसिंह कुशवाह, कलेक्टर रुचिका चौहान,एडीएम कैलाश बुंदेला,पुलिस अधीक्षक अमित सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय,एसडीएम लक्ष्मी गामड़,तहसीलदार बाजना संतोष रत्नाकर,रावटी तहसीलदार बीएस भिलाला,जनपद सीईओ आरकेएस चौहान,बाजना थाना टीआई आनंद भाभोर भी मौजुद थे।
मुख्यमंत्री रतलाम में स्वामी श्री चिदम्बरानन्दजी की भागवत कथा में भी सम्मिलित होंगे
रतलाम 25 मई । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 26 मई को अपने रतलाम आगमन पर बरबड़ रोड स्थित काश्यप सभागृह में चल रही स्वामी श्री चिदम्बरानन्दजी महाराज की भागवत कथा में भी सम्मिलित होंगे। डीआरपी लाईन पुलिस ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री, भागवत कथा में पहुंचेंगे।
रतलाम 25 मई । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 26 मई को अपने रतलाम आगमन पर बरबड़ रोड स्थित काश्यप सभागृह में चल रही स्वामी श्री चिदम्बरानन्दजी महाराज की भागवत कथा में भी सम्मिलित होंगे। डीआरपी लाईन पुलिस ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री, भागवत कथा में पहुंचेंगे।