रतलाम, 26 मई(खबरबाबा.काम)। शनिवार को रतलाम दौरे के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित कंट्रोल रुम का भी लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डेमो देखकर रतलाम पुलिस को बधाई देते हुए वेरी गुड कहा।
पुलिस लाइन में आयोजित सम्मेलन के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान यहां नवनिर्मित कंट्रोल रुम पहुंचे और विधिवत उसका लोकापर्ण किया। यहां सीएम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर 11 करोड़़ की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरों के सर्वर रुम में उनका डेमों भी देखा। आईजी राकेश गुप्ता और एसपी अमित सिंह ने सीएम को बताया की सीसीटीवी कैमरों से पुरा शहर तीसरी आंख के पहरे में आ गया है और सीसीटीवी कैमरों की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि दूर की चीज भी साफ देखी जा सकती है। सीएम श्री चौहान ने सीसीटीवी कैमरों का डेमों देख खुश होते हुए रतलाम पुलिस को बधाई दी और वेरी गुड कहा। इस मौके पर महापौर डा. सुनीता यार्दे, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मइड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष ़ कान्हसिंह चौहान, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, विधायक जावरा डा. राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक रतलाम ग्रामीण ़मथुरालाल डामर, विधायक आलोट ़ जितेन्द्र गेहलोत, संभागायुक्त ़ एम.बी. ओझा, आई.जी. ़ राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक ़अमितसिंह आदि उपस्थित थे।