रतलाम, 2 मई(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश एक सूने मकान पर हाथ साफ कर गए। परिवार शादी में गया था और जब बुधवार को लौटा तो चोरी का पता चला। चोरी की सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात सुयोग परिसर निवासी राकेश जगताप के यहां हुई। श्री जगताप आरटीओं में कार्यरत है। वे 30 अप्रैल को परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने बाहर गए थे। बुधवार सुबह जब वे घर लौटे को मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान भी बिखरा हुआ था। बदमाश घर में रखी गोदरेज की अलमारी और पेटी में रखा सारा समान बिखेर दिया। श्री जगताप के अनुसार बदमाश घर से दस हजार के करीब नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना ओद्योगीक क्षैत्र पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन