रतलाम,24जून(खबरबाबा.काम)। चुनावी वर्ष में पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। कानुन-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुरी तरह सतर्क है। रविवार को पुलिस लाइन में बलवा परेड का आयोजन किया गया, जिसमें नए भर्ती जवानों को भी प्रशिक्षण दिया गया।
एएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर हुई बलवा परेड में उपद्रवियों से निपटने के लिए नए जवानो ंको प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि हर सप्ताह नियमित रुप से बलवा परेड का आयोजन किया जाएगा। बलवा परेड के दौरान उरद्रवियों को कैसे नियंत्रित करना है, कब बल प्रयोग करना है, कब चेतावनी देना है आदी बातों को बताया गया। इस दौरान एएसपी डां. राजेश सहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा भी मौजुद थे। बलवा परेड के बाद नए भर्ती जवानों को माणकचौक क्षैत्र का पैदल भ्रमण भी कराया गया।