रतलाम, 2 जून(खबरबाबा.काम)। जिले के रिंगनोद थाना क्षैत्र के ढोढर में एक मोबाइल शॉप में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां से करीब ढाई लाख रूपय मूल्य के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
शुक्रवार की रात्रि को चोरों ने फोरलेन स्थित गौरव मोबाइल शॉप को अपना निशाना बनाया और वहां से लगभग ढाई लाख रूपय के मोबाइल चोरी कर ले गए। दुकान संचालक गौरव सेठिया ने बताया कि वह रात्रि को 9:00 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह 6: 30 बजे उनका भाई दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए पड़े थे और दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी टूटा हुआ था । दुकान का शटर खोला तो अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और काउंटर के पीछे अलमारी में जमे मोबाइल नदारद थे। दुकान संचालक गौरव सेठिया ने बताया कि लगभग ढाई लाख रूपय के मोबाइल चोरी हुए हैं । दुकान संचालक ने ढोढर पुलिस चौकी पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अमित कुशवाह मौके पर पहुंचे और जांच की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।