रतलाम, 13 जून(खबरबाबा.काम)। जिले में चोर गिरोह सक्रीय है। सूने मकानों को निशाना बनाकर बदमाश लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। रतलाम स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत और ताल में चोरों ने दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत होमगार्ड कालोनी निवासी नूरशाह पिता सय्यद अशरफ अली 37 वर्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाश उनके सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 24 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर ताल थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम लूनी में बदमाश एक मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चांदी का सट, मंगलसूत्र, टाप्स सहित मोटर साइकल क्रमांक एमपी 43 डीएक्स 9721 चोरी कर ले गए। पुलिस ने राहुल पिता शंकरदास बैरागी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मोटर साइकल चोरी
स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश एक मोटर साइकल भी चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार जावरा रोड क्षैत्र निवासी लक्ष्मणसिंह पिता कल्याणसिंह की मोटर साइकल क्रमांक एमपी 43 बी 2659 अज्ञात बदमाश रोडवेज बस स्टैण्ड से चोरी कर ले गए। पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।