रतलाम 10 जून (खबरबाबा. काम) । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में म.प्र. आज देश का सबसे ज्यादा प्रगति करने वाला राज्य बन चुका है। जितनी किसान हितैषी योजनाएं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बनाकर लागू की हैं, उतनी योजनाएं अन्य किसी राज्य में नहीं बनी हैं। यह बात केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने आज रतलाम में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में कही। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिले के 20 हजार 586किसानों को रबी 2018-19 में उपार्जित गेहूं के लिए मिलने वाली 33 करोड 74 लाख 31हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के ई-पैमेन्ट प्रमाण पत्रों का वितरण प्रतीकात्मक रुप से किया गया। कार्यक्रम में जबलपुर में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे रतलाम जिले के किसानों ने एलईडी टीवी के माध्यम से देखा व सुना।
स्थानीय बरबड रोड स्थित विधायक सभागृह पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय,विधायक जितेन्द्र गेहलोत, विधायक श्रीमती संगीता चारेल, विधायक मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, जिला योजना समिति सदस्य कान्हसिंह चौहान, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता-मुकेश मालवीय, पूर्व विधायक धूलजी चौधरी उपस्थित थे। जबलपुर से लाइव उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिलाए गए नया मध्यप्रदेश गढ़ने के संकल्प को रतलाम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व कृषकों ने हाथ में हाथ लेकर मुख्यमंत्री के साथ दोहराया।
केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने200 से अधिक योजनाएं बनाई और उन्हें किसानों व सभी वर्गों के हित में लागू किया। शिवराजसिंह चौहान के अलावा ऐसी योजनाएं और कोई बना ही नहीं सकता। आज मध्यप्रदेश भारत के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा प्रगति करने वाला राज्य बन गया है। आपने कहा कि पूर्व में प्रदेश की विकास दर माइनस 4 थी जो आज मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में 20 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है। ये शिवराज का ही कमाल है कि आज मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नवीन आयामों के स्पर्श कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि पहले किसान ऋण लेने में कतराता था क्योंकि उसे ऋण पर 18 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दर चुकाना पडती थी, परन्तु आज स्थिति विपरीत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों के लिए शून्य प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया है। शिवराज सरकार ने विगत चार वर्षों में किसानों के खाते में 60हजार करोड से भी ज्यादा की राशि जमा करवाई है। आपने कहा कि आज प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 50 हजार मकान तथा शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 50 हजार मकान बनाए जा चुके हैं। श्री गेहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज श्री मोदी ने देश को सुशासन की दिशा में अग्रसर कर दिया है। प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज वित्तीय घाटा कम हो गया है। सरकार की सोच है कि सबका साथ-सबका विकास हो।
जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आरम्भ की गई अभिनव किसान हितैषी योजनाओं का लाभ आज प्रदेश का किसान उठा रहा है। जो सम्पूर्ण विश्व में नहीं हुआ, उसे हमारे मुख्यमंत्री ने कर दिखाया है। राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं। किसान अच्छी खेती करें तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री अशोक चौटाला ने कहा कि जो काम पहले कभी नहीं हुए वे आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कर दिखाए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा ने कहा कि पहले किसान किसी भी प्रकार का सामान खरीदने के बारे में सोचता था, आज किसानों को अपनी फसल के ऐवज में भरपूर दाम मिल रहे हैं जिससे हर गांव में समृद्धि झलक रही है, यह प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का ही परिणाम है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत अतिथियों ने कृषकों को प्रोत्साहन राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किए। ग्राम भोजखेड़ी के किशनसिंह राजपूत को 2लाख 54 हजार रुपए, ग्राम भोजखेड़ी के राजवीरसिंह परिहार को 1 लाख 33 हजार500 हजार रुपए, ग्राम बोरखेड़ी के हरिसिंह गुर्जर को 1 लाख 2 हजार 952 रुपए, ग्राम निनोट के राधेश्याम राठौड को 1 लाख 59हजार रुपए, रमेशचन्द्र पाटीदार को 92हजार 463 रुपए, ग्राम आक्या के कालूराम गुर्जर को 1 लाख 965 रुपए, शांतिबाई मांगीलाल पाटीदार को 1 लाख 20 हजार808 रुपए, ग्राम धामेडी के राधेश्याम पाटीदार को 1 लाख 75 हजार 598 रुपए,बाबूलाल पाटीदार को 1 लाख 29 हजार141 रुपए, ग्राम रियावन के सीताराम धाकड को 90 हजार 70 रुपए, ग्राम करिया के रणछोडलाल पाटीदार को 1 लाख 2 हजार786 रुपए तथा ग्राम धामेडी के राधेश्याम गुर्जर को 83 हजार 474 रुपए राशि का प्रमाण पत्र सौंपा। इसके अलावा अन्य किसानों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रारम्भ में अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं तथा बूके से किया गया। किसानों को सोयाबीन के मिनी कीट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री अमितसिंह, अपर कलेक्टर डा. कैलाश बुन्देला, एसडीएम अनिल भाना, श्रीमती नेहा भारती सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित था।
कार्यक्रम में जिले के पंजीकृत 20हजार 586 किसानो के खातों में 33 करोड74 लाख 31 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि जमा की गई, जिनके द्वारा विगत 15 मार्च से26 मई की अवधि के दौरान अपना गेहूं विक्रय किया गया था। किसानों को प्रति क्विंटल 265 रुपए प्रोत्साहन राशि मिली। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोहर जैन ने तथा आभार उपसंचालक ज्ञानसिंह मोहनिया ने माना। कार्यक्रम के पश्चात् अतिथियों द्वारा शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस विभाग की 5 बुलेट मोटर सायकलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, मत्स्य, पशु चिकित्सा इत्यादि विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
9
Trending
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने
- रतलाम: स्कूली बच्चे लेकर जा रहे ऑटो और बाइक की टक्कर,10 साल के बच्चे की मौत, बाजना- बांसवाड़ा रोड की घटना
- गीता जयंती पर भोपाल में छह हजार बटुक सस्वर गीता का पाठ करेंगे- मंत्री चेतन्य काश्यप, मोहन सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से प्रदेशव्यापी जन कल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा,आयोजनों की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी-50 ग्राम एम.डी. के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की मौजूदगी में भाजपा मंडलों की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ…रतलाम शहर, सैलाना और आलोट की चुनाव प्रक्रिया कल