रतलाम,2 जून(खबरबाबा.काम)। मंदसौर में 6 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में आए पर्यवेक्षकों द्वारा साफ हिदायत दी गई कि जो नेता या पदाधिकारी जितने कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी ले रहा है, उसकी रिपोर्ट एआईसीसी को भेजी जाएगी और जाने वाली गाडियों की वीडियों रिकार्डिंग भी कराई जाएगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि जिले के पर्यवेक्षक धीरुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में जोत सिंह बिष्ट, मथुरादत्त जोशी, मुन्वर कौशल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में राहुल गांधी की सभा में पोलिंग बूथ स्तर तक पूरे जिले से कार्यकर्ताओं को ले जाने की रणनीति तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया पोलिंग बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस किसान कांग्रेस महिला कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अलग-अलग जवाबदारी के साथ जाएँगे। जिस नेता या जिस पदाधिकारी ने जवाबदारी ली है उन सबकी वीडियो रिकॉर्डिंग एवं गाडियों की सूची और फोटो खींचे जाएंगे। धीरू भाई पटेल ने हिदायत दी है जो आप कह रहे हैं उसकी रिपोर्ट एआईसीसी भेजी जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस नामली के अध्यक्ष सुशील नागर ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंगल पाटीदार ,रतलाम ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सोहन लाल पाटीदार, भवर लाल भूरिया, मंडलम अध्यक्ष बृजमोहन तिवारी, प्रकाश पाटीदार, दशरथ भाभर, सेक्टर आदि मौजूद थे।