रतलाम, 12 जून(खबरबाबा.काम)। शहर में वाहन चोर गिरोह फीर से सक्रीय हो गया है। अलग-अलग स्थानों से अज्ञात बदमाश तीन मोटर साइकल चोरी कर ले गए है। तीनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश हाटीराम दरवाजे से मोटर साइकल क्रमांक एमपी 43 एमए 6087 चोरी कर ले गए। बाइक मालिक दिलीप पिता आत्माराम चौरसिया निवासी महेश नगर ने पुलिस को चोरी की शिकायत की। पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत शिवशक्ति नगर से अज्ञात बदमाश दशरथ पिता वरदीचंद निवासी शिवशक्ति नगर के मकान के बाहर खड़ी मोटर साइकल चोरी कर ले गए। इस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत न्यू रोड से भी अज्ञात बदमाश डा. समीर पिता दामोदर प्रसाद व्यास की मोटर साइकल क्रमांक एमपी 43 बीसी 1431 चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।