रतलाम ,30जून(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद कॉलोनी निवासी एक रेलकर्मी शुक्रवार सुबह अपने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर निकले थे , जिनका शव 24 घण्टे बाद झाली तालाब से शनिवार सुबह करीब पांच बजे निकाला गया ।
सुसाइड नोट छोड़कर जाने के बाद परिजन व विभाग के लोगों ने तलाशी शुरू की थी तो एक जोड़ जुते झाली तालाब की सीढ़ियों पर मिले थे । जूते उनके मानकर उनके तालाब में कूदने की आशंका व्यक्त की गई थी और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तालाब में शुक्रवार दिन भर खोज अभियान चलाया था । शाम साढ़े सात बजे खोज अभियान बंद कर दिया गया। शनिवार सुबह पुनः खोज अभियान चलाया जाना था लेकिन शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे शव फूल कर ऊपर आ गया था ।
बीमारी से परेशान थे
पुलिस के अनुसार रेलवे के सिग्नल डिपार्टमेंट में पदस्थ कर्मचारी विशाल पिता रविप्रकाश (53) निवासी आनंद कॉलोनी सुबह छह बजे पहले ही ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे । कुछ देर बाद उनके पिता को घर में विशाल द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला। इस पर वे घबरा गए और शहर में रह रही बेटी को सूचना दी। इसके बाद विशाल के विभाग में पूछा गया तो पता चला कि वे ड्यूटी पर नहीं आए हैं। इसके बाद परिजन व विभाग के कर्मचारी उनकी तलाश में जुट गए।
सुबह करीब आठ बजे झाली तालाब की सीढ़ियों पर एक जोड़ जूते विशाल के जूतों से मिलते-जूलते दिखाई देने पर उनके तालाब में कूदने की शंका हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्टेशन रोड थाने से एसआई रामसिंह खपेड़ दल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलवाकर खोज अभियान शुरु कराया। दिनभर गोताखोर तलाश में जुटे रहे। शाम साढ़े सात बजे तक तालाब कुछ नहीं मिला था । विशाल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह काफी समय से दवाई ले रहें हैं व डिप्रेशन का शिकार हैं। अपनी बीमारी से बहुत परेशान हो गया हूं, किसी काम में मन नहीं लगता, नौकरी में भी नहीं। इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। नीचे उन्होंने अपना नाम भी लिखा है।
Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
