रतलाम, 10जुलाई(खबरबाबा.काम)। ‘ तुम तो वही हो ना, जो सट्टा चलाते थे, मैंने तुम्हें पहले पकड़ा भी है। कान खोल कर सुन लो सट्टा मत चलाना, वरना फिर जिलाबदर हो जाओगे’।
यह चेतावनी जिले के नवागत एसपी गौरव तिवारी ने मंगलवार को अपनी पहली जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे एक पुराने सटोरिए को दी। उक्त व्यक्ति एक शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा था, जिसे एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल पहचान लिया। उन्होंने उससे जब सट्टा चलाने के बारे में पूछा तो उसका कहना था कि उसे सट्टा छोड़े 1 साल 39 दिन हो गए है। इसके बाद एसपी ने उसे चेतावनी देते हुए उसकी समस्या पूछी और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई में उमड़ी आवेदकों की भीड़
मंगलवार को जिले के नवागत एसपी गौरव तिवारी ने अपनी पहली जनसुनवाई ली।जिसमें आवेदकों की भीड़ उमड़ी।एसपी गौरव तिवारी ने जनसुनवाई में जहां सभी की समस्याओं को सुना वही तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए ।कई मामलों में थाना स्टाफ की ढील पोल मिलने पर स्टाफ को सख्त लहजे में चेतावनी दी।
.…. तो तुम लाइन अटैच हो जाओगे
जनसुनवाई में एक व्यक्ति एसपी गौरव तिवारी के पास आवेदन लेकर पहुंचा और बताया कि चेक बाउंस के मामले में वह फरियादी है और सामने वाले पक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ है। लेकिन पुलिस द्वारा वारंट तामील नहीं कराया जा रहा है।इस पर एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल थाने पर फोन लगाकर जिम्मेदार अधिकारी से बात की और साफ शब्दों में कहा कि यदि गिरफ्तारी वारंट तामील नहीं हुआ और उनके द्वारा सीधे गिरफ्तारी कराई गई तो लाइन हाजिर होने के लिए तैयार रहना। इसके बाद एसपी गौरव तिवारी ने समस्त पेंडिंग स्थाई और गिरफ्तारी वारंट की जानकारी भी थानों से मांगी और इनाम घोषित करने के लिए कहा।
जनसुनवाई में यह भी दिए निर्देश
– जनसुनवाई में आए घरेलू हिंसा और भरण-पोषण के मामले में एसपी गौरव तिवारी ने फरियादियों को विधिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए।
– कई मामलों में अारोपियों के ना पकडे जाने पर एसपी गौरव तिवारी ने उन पर इनाम भी घोषित किया।
– मर्ग के मामले में एसपी गौरव तिवारी ने थाना प्रभारियों को स्वयं मौके पर जाकर जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए।
– अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एसपी गौरव तिवारी ने थाने पर फोन कर तत्काल FIR के निर्देश भी दिए।
– सरवन क्षेत्र के एक मामले में एक व्यक्ति पुलिस पर प्रकरण दर्ज और गिरफ्तार करने के लिए पैसे मांगने की शिकायत लेकर पहुंचा ।इस पर SP ने सरवन थाने पर फोन कर प्रभारी अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की जानकारी ली, तो पता चला कि शिकायतकर्ता स्वयं 307 के मामले में आरोपी है ,इसके बाद एसपी गौरव तिवारी ने थाने से जवान बुलाकर उसे वहीं गिरफ्तार करवाया।
-जन सुनवाई के दौरान भी नवागत एसपी गौरव तिवारी का स्वागत करने कई आम नागरिक पहुंचे।
Trending
- रतलाम-बाजना में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी के पिता की हत्या…प्रेमिका, माता-पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला 27 अप्रैल को राॅयल काॅलेज में,80 से अधिक औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा सीधे नौकरी का अवसर
- रतलाम में फूटा आक्रोश-पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका,वाहन रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
- पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी…एयरपोर्ट पर ही डोभाल, विदेश मंत्रीऔर अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम एलीट का द्वितीय पद ग्रहण समारोह 25 अप्रैल को, मध्य प्रदेश शासन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रहेंगे उपस्थित
- रतलाम: पुलिस को सफलता-वाहन चोरी करने वाले अंतर्जिला वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने जप्त किये चार वाहन, पूर्व में चोरी की गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे बरामद
- रतलाम: कंटेनर में बना था गुप्त केबिन, छुपा रखा था अवैध मादक पदार्थ,पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार…. एसपी अमित कुमार की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई ,56 लाख का सामान जब्त, जावरा से हरियाणा ले जाने वाले थे नशे का सामान
- श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 जून को रतलाम में,प्रदेश भर से जुटेंगे सैकड़ो पत्रकार