रतलाम,18जुलाई(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम बोदिना से लापता हुए युवक का शव आज सुबह गांव के एक कुए में मिला। युवक के हाथ पैर बंधे मिले हैं जिससे आशंका है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पिछले दिनों युवक भागीरथ गांव से लापता हो गया था,जिस पर परिजनों और ग्रामीणों ने विगत पुलिस को ज्ञापन सौंपकर अपहरण होने की आशंका जताई थी।मामले में पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर ही रही थी कि आज सूचना मिली की उक्त युवक का शव एक कुए में पड़ा है। शव निकालने पर पता चला मृतक के हाथ पेर बंधे हुए थे। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर एएसपी डॉ.राजेश सहाय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की ।पुलिस को हत्या की आशंका लग रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा और अपनी जांच शुरू कर दी है।