रतलाम, 19जुलाई(खबरबाबा.काम)। शहर के मोमिनपुरा क्षेत्र में स्थिति एक घर की दूसरी मंजिल पर गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई ।आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से टीवी और वायरिंग जलने की सूचना है ।घरवालों एवं पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना मोमिनपुरा क्षेत्र निवासी जाकिर हुसैन के यहां हुई। श्री हुसैन के अनुसार गुरुवार सुबह परिवार के सभी लोग घर की पहली मंजिल पर थे।अचानक दूसरी मंजिल से धुआं उठता देखा तो सभी ऊपर गए ।ऊपर के रूम में इतना धुआं हो रहा था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बाद में पड़ोसी ने छत का दरवाजा खोला, जिससे धुंआ कुछ कम हुआ ।इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर आग पर काबू पाया गया। श्री हुसैन के अनुसार आग से टीवी पूरी तरह पिघल गया और वायरिंग जली है ,बाकी किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।