रतलाम, 5जुलाई(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकेंद्र टॉकीज स्थित एक मकान में घुसकर अज्ञात बदमाश बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। बदमाश पेंट की जेब में रखे हजारों रुपए और मोबाइल चोरी कर ले गए। वारदात के समय परिवार घर में ही मौजूद था।
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात आकाश कटारिया के यहां हुई।बदमाश जिला अस्पताल की और से लोकेंद्र टॉकीज स्थित मकान की छत पर चढ़े और वहां से खिड़की की जाली हटाकर अंदर पहुंचे, बदमाश जिस कमरे में घुसे वहां रखी पेंट की जेब से करीब 25 हजार रुपए नगद और बीस हजार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी कर ले गए। आकाश के अनुसार बदमाश छत के रास्ते वापस चले गए । चोरी की वारदात का पता गुरुवार सुबह चला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है ।