रतलाम, 11जुलाई(खबरबाबा.काम)। पूरे जिले में बीती रात से बारिश का क्रम जारी है। रात भर में जिले में सवा इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई। रतलाम शहर में भी रात भर में सवा इंच से अधिक पानी गिरा ।रतलाम शहर मैं अभी तक कुल 14 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है। पूरे जिले में भी बारिश की स्थिति अच्छी है ।जिले में औसत सवा 11 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है ,जो पिछले वर्ष से अभी तक हुई वर्षा से दुगनी है।
भू-अभिलेख कार्यालय से जारी आंकड़ों को देखा जाए तो बुधवार सुबह 8:00 बजे तक जिले की औसत बारिश सवा 11 इंच से अधिक दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष अभी तक हुई बारिश की तुलना में 4.5 इंच अधिक है ।जिले के अलग-अलग हिस्सों की बारिश को देखे तो रतलाम में बुधवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे में सवा इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई है ।रतलाम विकासखंड में बुधवार सुबह तक कुल 14 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है ,जो पिछले साल इस समय तक हुई बारिश से 8इंच अधिक है ।आलोट में इस वर्ष अभी तक सवा 7 इंच बारिश दर्ज की गई है ।इसी तरह जावरा में इस वर्ष अभी तक साढे 10 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है। ताल में अभी तक 5 इंच के लगभग ही बारिश हुई है। जिले में सबसे अधिक बारिश पिपलोदा विकासखंड में दर्ज की गई है। पिपलोदा में इस वर्ष अभी तक 17 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है ।जिले के बाजना में अभी तक 12 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इसी तरह रावटी में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है। सैलाना की बात करें तो यहां अभी तक साढे 15 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई है।पुरे जिले की बात करें तो औसत सवा 11इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।