खाचरोद, 8जुलाई(खबरबाबा.काम)। खाचरोद पुलिस ने मोबाइल पर फोन कर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है ।पुलिस ने नोएडा से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ठगी गई रकम भी बरामद की है।
खाचरोद थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून को फरियादी संतोष पिता सागरमल घोचा निवासी खाचरोद ने थाने पर रिपोर्ट किया कि उनकी बेटी नेहा की बीमा पॉलिसी है ,जिसकी किस्तें भरना पड़ती है। दिनांक 11/05/18 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से बताया कि आपको बीमा की क़िस्त भरना है नही तो आपका खाता बन्द हो जाएगा, तथा अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा एक मैसेज भी आया जिसमे एकाउंट नम्बर था जिसमे बीमे की राशि जमा करना था। फ़रियादी द्वारा उक्त राशि 51576 रुपये उक्त संदिग्ध खाते में जमा करा दिए गए। जब फ़रियादी द्वारा मैक्स इन्सुरेंस के ऑफिस जाने पर पता चला कि उक्त बीमे की क़िस्त जमा नही हुई है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर उसके बीमे की रकम ठग ली है। उक्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ,जगदीश डावर अति.पुलिस अधीक्षक देहात, के निर्देशन में, एवं श वी एस कुशवाह एसडीओपी खाचरोद के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिनेश वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमे सउनि सैय्यद सलामत अली , प्र आर विक्रम सिंह किराड़े, आर पिंटू चन्देल द्वारा अज्ञात मोबाइल करने वाले ओर अज्ञात खाता धारक की पतारसी कर केशव पिता प्रहलाद चौहान, अतुल पिता प्रहलाद चौहान दोनो नि. डोस्तपुर , नोएडा उत्तर प्रदेश को नोएडा से गिरफ्तार कर उक्त राशि 51576 रुपये बरामद किये गए है।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण