रतलाम, 4जुलाई(खबरबाबा.काम)। प्रदेश में डिजिटल लॉकर की उपयोगिता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गवर्नेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत सभी शासकीय सेवकों को अपने डिजिटल लाकर अकाउंट ओपन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं ।साथ ही शासकीय सेवकों को आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा ।रतलाम जिला प्रशासन ने भी सभी शासकीय सेवकों को डिजिटल लॉकर खोलने के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों अभिलेखों के सुगम संधारण एवं प्राप्ति के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू की गई है। केंद्र शासन द्वारा प्रदाय की जारी सुविधा के प्रदेश में भी प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रयास किए जा रहे हैं ।मध्यप्रदेश में एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इसकी नोडल एजेंसी है।
रतलाम में शासकीय सेवकों को लेना होगा डिजीटल लाकर
निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन ने भी रतलाम में सभी शासकीय सेवकों को डिजिटल लाकर अकाउंट ओपन करने के के लिए कहा हैं ।शासकीय सेवकों को डिजिटल लॉकर अकाउंट ओपन करने के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा ।
क्या है डिजीटल लाकर
1. डिजिटल लॉकर सुविधा के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को शासकीय क्लाउड पर आवश्यक स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है ,जिसमें वह न केवल अपने महत्वपूर्ण अभिलेख बल्कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि की स्कैन या डिजिटल पति सुरक्षित रख सकते हैं ।डिजिटल लॉकर अकाउंट प्रमाण पत्रों के प्रमाणीकरण और सत्यापन की व्यवस्था प्रदान करता है।
2. नागरिक अपने आधार नंबर एवं आधार के साथ लिंक किए गए मोबाइल नंबर की सहायता से अपना डिजिटल लाकर प्रारंभ कर सकते हैं ।इस सुविधा का लाभ लेने के लिए नागरिकों को digilocker. Gov. In पर अपने आधार नंबर की सहायता से स्वंय पंजीयन कराना होगा।
3. विभिन्न विभाग एजेंसी डिजिटल लाकर प्लेटफार्म पर प्रमाण पत्र प्रदाता के रूप में पंजीयन करके समय-समय पर जारी किए जाने वाले ई- प्रमाण पत्र ,ई-अभिलेख नागरिकों के डिजिटल लॉकर में स्वतः उपलब्ध करा सकेंगे ।डिजिटल लॉकर में उपलब्ध प्रत्येक ई-अभिलेख, ई-प्रमाण पत्र की एक आईडी होगी।
4. विभिन्न विभाग ,एजेंसी डिजिटल लॉकर प्लेटफार्म पर प्रमाणपत्र अनुरोधकर्ता के रुप में पंजीकृत होकर नागरिकों के डिजिटल लॉकर से प्रमाण पत्रों को सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकते हैं ।इस प्रकार नागरिकों द्वारा चाहे जाने पर उनके डिजिटल लाकर में उपलब्ध किसी विशेष ई अभिलेख या प्रमाण पत्र की प्रति किसी शासकीय ,अशासकीय एंजेसी द्वारा विशेष प्रयोजन हेतु प्राप्त की जा सकेगी।
5. विभागों को प्रमाण पत्र प्रदाता अथवा प्रमाण पत्र अनुरोधकर्ता के रूप में पंजीयन करने की प्रक्रिया कार्य विभाग की आईटी सेल द्वारा या negd द्वारा empaneled एजेंसी के द्वारा कराया जा सकता है।
6. मध्यप्रदेश में MP ई डिस्ट्रिक्ट डिजिटल लॉकर से इंटीग्रेट हो चुका है तथा लगभग 2.34 करोड़ डाक्यूमेंट्स डिजिटल लॉकर में जारी किए जा चुके हैं। भारत सरकार द्वारा मध्य में इस वर्ष 30 लाख डिजिटल लॉकर अकाउंट खोलने का लक्ष्य दिया गया है ।वर्तमान में 90 हजार अकाउंट प्रारंभ किए जा चुके हैं।
इनका कहना है
डिजीटल लाकर एंकाउट ओपन करने के लिए शासकीय सेवको को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आम जनता को भी प्रेरित किया जा रहा है।
–बी. चंद्रशेखर, एमडी इलेक्ट्रानिक डेवलपमेंट कारपोरेशन
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में