रतलाम, 19जुलाई(खबरबाबा.काम)। पुलिस मुख्यालय ने 226 निरीक्षकों की स्थानांतरण की सूची जारी की है। जिसमें रतलाम जिला भी प्रभावित हुआ है । रतलाम के माणक चौक थाना प्रभारी सहित पांच निरीक्षकों का अन्य जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है ।
जारी सूची के अनुसार रतलाम के माणक चौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को मंदसोर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा राम सिंह भाभोर को रतलाम से उज्जैन, रविंद्र बारिया को रतलाम से उज्जैन, हीरा लाल मेड़ा को रतलाम से पुलिस मुख्यालय भोपाल ,तेजमल पवार को रतलाम से अलीराजपुर स्थानांतरित किया गया है ।सूची में 5 नए निरीक्षकों को रतलाम भेजा गया है ।जिसमें भंवर सिंह वसुनिया को धार से रतलाम, शर्मिला कनेश को अलीराजपुर से रतलाम ,अशोक कुमार ननामा को पीटीएस उज्जैन से रतलाम, बृजेश कुमार श्रीवास्तव को पीटीएस इंदौर से रतलाम और गिरिश जेजुलकर को भोपाल से रतलाम भेजा गया है।