रतलाम, 7जुलाई(खबरबाबा.काम)। शहर के समीप स्थित तीन गांवों में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक स्थान पर बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं ।पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनोद, दिवेल और औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम इसरथुनी में स्थित मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।बदमाश दिवेल ,धामनोद होते हुए इसरथुनी पहुंचे और आडवानिया के रास्ते भाग गए।
इसरथुनी में राम मंदिर में चोरी
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने इसरथुनी स्थित राम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि वारदात सुबह 4:30 बजे के लगभग की है। इस दौरान मंदिर के पुजारी मंदिर में साफ-सफाई के बाद नहाने गए थे ।इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने मंदिर में घुसकर भगवान के चांदी का छत्र ,मुकुट और अन्य जेवर चोरी कर लिए। बदमाश यहां से 70 हजार रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। गांव में एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध बदमाश कैद हुए हैं। जिसमें बदमाश दो मोटरसाइकिल पर जाते दिख रहे हैं ।बताया जाता है कि बदमाश इसरथुनी के मंदिर में चोरी के बाद आडवानिया के रास्ते सैलाना की और भाग गए। ग्रामीणों के अनुसार बदमाश हथियारबंद थे।
धामनोद के राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी
बदमाशों ने धामनोद के राधा कृष्ण मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।मंदिर के पुजारी नेपाल सिंह ने बताया कि सुबह जब मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था ।अंदर जाकर देखा तो भगवान के चांदी के तीन मुकुट, लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति गायब थे ।पूजारी जी के अनुसार मंदिर का ताला तोड़ने में बदमाशों के हाथ से खून भी निकल गया। मंदिर के बाहर खून के धब्बे मिले हैं ।यहां भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
दिवेल में भी मंदिर में चोरी
धामनोद से 5 किलोमीटर दूर ग्राम दिवेल में भी बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।बताया जाता है कि यहां भी बदमाश मंदिर से चांदी का छत्र चोरी कर ले गए ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सायबर धोखाधड़ी के प्रति फ्लेक्स, पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा जागरूक…एसपी ने किया विमोचन
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया, विभिन्न आयोजन हुए
- रतलाम: बोधि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रखर राठौड़ ने पाई सफलता,राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मिला स्वर्ण पदक
- रतलाम: जानलेवा हमले के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,5 की तलाश…3 आरोपियों के खिलाफ पुलिस करेगी जिलाबदर की कार्रवाई
- रतलाम: सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘अब तो हम करेंगे शहर में अपराध’, पुलिस ने खिला दी जेल की हवा… एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रही साइबर पेट्रोलिंग…. आज से न्यू ईयर तक रतलाम पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, एसपी स्वयं उतरेंगे मैदान में… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं, 7 लोगों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘मल्हार 2024’ में छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन… मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार ने कहा -स्कूल शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास का मंच भी
- रतलाम: देवास प्रेस क्लब के पदाधिकारियो ने रतलाम प्रेस क्लब भवन का किया भ्रमण, रतलाम के पत्रकारो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को किया सम्मानित
- रतलाम: परम पूज्य गणिवर्य कल्याणरत्नविजय जी म. सा. की निश्रा में पांच दिवसीय प्रवचन उत्सव का आज भव्य शुभारंभ…सकलेचा परिवार के निवास से निकली भव्य प्रवेश यात्रा