रतलाम, 16अगस्त(खबरबाबा.काम)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शीघ्र स्वास्थ्य कामना को लेकर पूरे देश के साथ ही रतलाम में भी प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है ।भाजपा जिला मुख्यालय पर गुरुवार दोपहर को महामृत्युंजय जाप एवं हवन के माध्यम से अटल जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।
पैलेस रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर महामृत्युंजय मंत्र के जाप किए जा रहे हैं ,वही हवन भी किया जा रहा है ।भाजपा जिला पदाधिकारी एवं नेता पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने नेता अटल जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं ।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ,पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ,श्रीमती क्रांति जोशी, पूर्व निगम अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, अनुज शर्मा ,पप्पू पुरोहित,मीडिया प्रभारी पवन सोमानी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद हैं।