रतलाम,18अगस्त(खबरबाबा.काम)। इनकम टैक्स की ऑडिट रिपोर्ट के साथ अब जीएसटी के बिलो और खर्चो का विस्तृत ब्यौरा नहीं देना होगा। 20 अगस्त से आयकर ऑडिट रिपोर्ट के फॉर्म 3 सीडी का संसोधन प्रारूप होना था, अब इस पर अगले साल मार्च तक रोक लगा दी गई है। आयकर रिटर्न के साथ कारोबारियों और कंपनियों द्वारा पेश की जाने वाली ऑडिट रिपोर्ट को लेकर सीबीडीटी ने 20 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था, इसके मुताबिक ऑडिट के साथ जमा होने वाले मौजूदा फार्म नंबर 3 सीडी में संसोधन किया गया था।
उक्त संसोधन 20 अगस्त से लागु हो रहा था, इस दिनांक के बाद जमा होने वाली ऑडिट रिपोर्ट के साथ इसका पालन करना था, नए नियम के मुताबिक कारोबारियों को जीएसटी पर किए गए हर खर्च को लेकर अलग-अलग ब्यौरा फार्म के नए प्रारूप में देने की बाध्यता थी, समय कम होने के कारण यह कारोबारियों के लिए काफी परेशानी भरा माना जा रहा था।
रतलाम सीए ब्रांच के चेयरमेन जितेन्द्र कासंवा और सेक्रेटरी सीए दिपेन्द्र चोपड़ा ने बताया कि इसी को लेकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकॉउंटेट्स ऑफ़ इंडिया ने सीबीडीटी को ज्ञापन भेजा था। सीबीडीटी ने आदेश जारी कर क्लॉज 30 सी और 44 को स्थगित किया है, इससे जीएसटी का ब्यौरा देने से राहत मिलेगी हलाकि अन्य संसोधन लागू होंगे।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन