रतलाम, 18अगस्त(खबरबाबा.काम)।शनिवार शाम शहर के धानमण्डी क्षेत्र में नाली से एक नवजात शिशु बरामद किया गया। शिशु जीवित था,उसे जिला चिकित्साल में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई गई है।
सूत्रों के अनुसार,शनिवार शाम करीब साढे चार बजे एक नागरिक ने सुभाष मार्ग के पीछे स्थित गली की नाली में एक नवजात शिशु को देखा। शिशु की सांस चल रही थी। इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। नवजात शिशु को फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिला चिकित्सालय के सूत्रों के मुताबिक नवजात शिशु का जन्म कुछ ही देर पहले हुआ होगा। नवजात शिशु बेहद कमजोर और कम वजन का है। उसकी स्थिति गंभीर है। उसे गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।