रतलाम,4अगस्त(खबरबाबा.काम)।मप्र मानव अधिकार आयोग का दल शनिवार को रतलाम पहुंचा। यहां दल ने पहले जिला जेल और फिर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दल में मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन, सदस्य श्री मनोहर ममतानी और श्री सरबजीत सिंह शामिल रहे।
जिला जेल और जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिला जेल में व्यवस्थाएं बेहतर दिखी, दो चीज ठीक नहीं लगी। जेल में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक विचाराधीन बंदी व कैदी है। इस बारे में आयोग सरकार से अनुशंसा करेगा। वहीं जेल के अधिकारियों ने बताया कि अधिक क्षमता और बेहतर व्यवस्था वाली जेल का प्रस्ताव शासन के पास गया हुआ है, जो विचाराधीन है। दल के निरीक्षण में जेल के भीतर डिस्पेंसरी नहीं होने व बीते डेढ़ साल से यहां पर किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने की बात सामने आई। अध्यक्ष ने बताया कि वे पहुंचे जब एक चिकित्सक नजर आए, उन्होने बताया कि मेरी ड्यूटी लगी है, कभी-कभी मैं आता हूं मरीजों को देखने के लिए, एक दूसरे चिकित्सक भी है, वह आज नहीं आ पाए है। अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि इस बात की संतुष्टि है, कि जेल में मरीजों का इलाज तो करवाते है, लेकिन जेल के अंदर एक चिकित्सक का होना जरूरी है, वह होना चाहिए।
जिला अस्पताल का भी किया निरीक्षण
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष व सदस्यों को यहां भी क्षमता से अधिक मरीज दिखे। अध्यक्ष का कहना है कि वह इसे समस्या नहीं मानते है क्यो कि निजी अस्पताल किसी मरीज को भर्ती करने से मना कर सकते है, लेकिन सरकारी अस्पताल मना नहीं कर सकते है, उनकी यह मजबूरी हम समझते है।
आयोग को मिलने वाली शिकायत में सबसे ज्यादा पुलिस की
अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आयोग में अधिकांश शिकायतें पुलिस, दूसरे नंबर पर अस्पताल और फिर शिक्षा सहित अन्य सभी विभागों की अलग तरह की शिकायतें आती है। हर माह औसत रूप से एक हजार शिकायतें आती है। कुछ मामलों में समाचार पत्रों में खबरें देखकर स्वत: ही संज्ञान लेते है। रिपोर्ट मंगवाते है, जिससे संबंधित अधिकारी तत्काल हरकत में आते है। रतलाम से जुड़ी शिकायत जेल की आई थी, जिस पर हमने रिपोर्ट भी मांगी थी, आयोग ने संज्ञान भी लिया था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी भी मौजूद थे।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई