रतलाम,4अगस्त(खबरबाबा.काम)।मप्र मानव अधिकार आयोग का दल शनिवार को रतलाम पहुंचा। यहां दल ने पहले जिला जेल और फिर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दल में मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन, सदस्य श्री मनोहर ममतानी और श्री सरबजीत सिंह शामिल रहे।
जिला जेल और जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिला जेल में व्यवस्थाएं बेहतर दिखी, दो चीज ठीक नहीं लगी। जेल में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक विचाराधीन बंदी व कैदी है। इस बारे में आयोग सरकार से अनुशंसा करेगा। वहीं जेल के अधिकारियों ने बताया कि अधिक क्षमता और बेहतर व्यवस्था वाली जेल का प्रस्ताव शासन के पास गया हुआ है, जो विचाराधीन है। दल के निरीक्षण में जेल के भीतर डिस्पेंसरी नहीं होने व बीते डेढ़ साल से यहां पर किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने की बात सामने आई। अध्यक्ष ने बताया कि वे पहुंचे जब एक चिकित्सक नजर आए, उन्होने बताया कि मेरी ड्यूटी लगी है, कभी-कभी मैं आता हूं मरीजों को देखने के लिए, एक दूसरे चिकित्सक भी है, वह आज नहीं आ पाए है। अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि इस बात की संतुष्टि है, कि जेल में मरीजों का इलाज तो करवाते है, लेकिन जेल के अंदर एक चिकित्सक का होना जरूरी है, वह होना चाहिए।
जिला अस्पताल का भी किया निरीक्षण
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष व सदस्यों को यहां भी क्षमता से अधिक मरीज दिखे। अध्यक्ष का कहना है कि वह इसे समस्या नहीं मानते है क्यो कि निजी अस्पताल किसी मरीज को भर्ती करने से मना कर सकते है, लेकिन सरकारी अस्पताल मना नहीं कर सकते है, उनकी यह मजबूरी हम समझते है।
आयोग को मिलने वाली शिकायत में सबसे ज्यादा पुलिस की
अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आयोग में अधिकांश शिकायतें पुलिस, दूसरे नंबर पर अस्पताल और फिर शिक्षा सहित अन्य सभी विभागों की अलग तरह की शिकायतें आती है। हर माह औसत रूप से एक हजार शिकायतें आती है। कुछ मामलों में समाचार पत्रों में खबरें देखकर स्वत: ही संज्ञान लेते है। रिपोर्ट मंगवाते है, जिससे संबंधित अधिकारी तत्काल हरकत में आते है। रतलाम से जुड़ी शिकायत जेल की आई थी, जिस पर हमने रिपोर्ट भी मांगी थी, आयोग ने संज्ञान भी लिया था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी भी मौजूद थे।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन