रतलाम,4अगस्त(खबरबाबा.काम)।मप्र मानव अधिकार आयोग का दल शनिवार को रतलाम पहुंचा। यहां दल ने पहले जिला जेल और फिर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दल में मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन, सदस्य श्री मनोहर ममतानी और श्री सरबजीत सिंह शामिल रहे।
जिला जेल और जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिला जेल में व्यवस्थाएं बेहतर दिखी, दो चीज ठीक नहीं लगी। जेल में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक विचाराधीन बंदी व कैदी है। इस बारे में आयोग सरकार से अनुशंसा करेगा। वहीं जेल के अधिकारियों ने बताया कि अधिक क्षमता और बेहतर व्यवस्था वाली जेल का प्रस्ताव शासन के पास गया हुआ है, जो विचाराधीन है। दल के निरीक्षण में जेल के भीतर डिस्पेंसरी नहीं होने व बीते डेढ़ साल से यहां पर किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने की बात सामने आई। अध्यक्ष ने बताया कि वे पहुंचे जब एक चिकित्सक नजर आए, उन्होने बताया कि मेरी ड्यूटी लगी है, कभी-कभी मैं आता हूं मरीजों को देखने के लिए, एक दूसरे चिकित्सक भी है, वह आज नहीं आ पाए है। अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि इस बात की संतुष्टि है, कि जेल में मरीजों का इलाज तो करवाते है, लेकिन जेल के अंदर एक चिकित्सक का होना जरूरी है, वह होना चाहिए।
जिला अस्पताल का भी किया निरीक्षण
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष व सदस्यों को यहां भी क्षमता से अधिक मरीज दिखे। अध्यक्ष का कहना है कि वह इसे समस्या नहीं मानते है क्यो कि निजी अस्पताल किसी मरीज को भर्ती करने से मना कर सकते है, लेकिन सरकारी अस्पताल मना नहीं कर सकते है, उनकी यह मजबूरी हम समझते है।
आयोग को मिलने वाली शिकायत में सबसे ज्यादा पुलिस की
अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आयोग में अधिकांश शिकायतें पुलिस, दूसरे नंबर पर अस्पताल और फिर शिक्षा सहित अन्य सभी विभागों की अलग तरह की शिकायतें आती है। हर माह औसत रूप से एक हजार शिकायतें आती है। कुछ मामलों में समाचार पत्रों में खबरें देखकर स्वत: ही संज्ञान लेते है। रिपोर्ट मंगवाते है, जिससे संबंधित अधिकारी तत्काल हरकत में आते है। रतलाम से जुड़ी शिकायत जेल की आई थी, जिस पर हमने रिपोर्ट भी मांगी थी, आयोग ने संज्ञान भी लिया था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी भी मौजूद थे।
Trending
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने
- रतलाम: स्कूली बच्चे लेकर जा रहे ऑटो और बाइक की टक्कर,10 साल के बच्चे की मौत, बाजना- बांसवाड़ा रोड की घटना
- गीता जयंती पर भोपाल में छह हजार बटुक सस्वर गीता का पाठ करेंगे- मंत्री चेतन्य काश्यप, मोहन सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से प्रदेशव्यापी जन कल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा,आयोजनों की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी-50 ग्राम एम.डी. के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की मौजूदगी में भाजपा मंडलों की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ…रतलाम शहर, सैलाना और आलोट की चुनाव प्रक्रिया कल