रतलाम, 6अगस्त(खबरबाबा.काम)। हाल ही में रतलाम से स्थानांतरित होकर भोपाल पहुंचे एडीएम डॉ. कैलाश बुंदेला को राज्य शासन द्वारा आज जारी नवीन तबादला आदेश में भोपाल संभाग का उपायुक्त (राजस्व) पदस्थ किया गया है।
ज्ञातव्य है कि रतलाम एडीएम रहे डॉक्टर कैलाश बुंदैला को पूर्व में जारी तबादला आदेश में भोपाल में उप सचिव पदस्थ किया गया था। उन्होंने 2 दिन पूर्व भोपाल जाकर ज्वाइन भी कर लिया था । सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों के नवीन तबादला आदेश जारी किए गए । जिसमें श्री बुंदेला को भोपाल संभाग उपायुक्त पदस्थ किया गया है ।