रतलाम, 13अगस्त(खबरबाबा.काम)। बहुचर्चित राशन घोटाले में एसपी गौरव तिवारी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में निगम के आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक और पोर्टल ठेकेदार की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
एसपी गौरव तिवारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएसपी विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ,एसआई अयूब खान, प्रधान आरक्षक युसूफ खान और आरक्षक हिम्मत सिंह एवं मनोज पांडे को शामिल किया गया है। एसपी गौरव तिवारी ने टीम को जल्द से जल्द मामले में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लगभग 10 करोड़ के राशन घोटाले में अभी तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।दो आरोपी फरार है।
दस हजार का इनाम घोषित
राशन घोटाले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी गौरव तिवारी ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में आरोपी निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र ठक्कर और पोर्टल ठेकेदार यशवंत गंग की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
क्या है पुरा मामला
शहर की राशन दुकानों पर बडी संख्या में फर्जी गरीबी राशन कार्डो के आधार पर सस्ता राशन बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बाद तत्कालीन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने 26 अप्रैल 2017 को राशन दुकानों की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान जांच दलों ने एक-एक राशन दुकानों पर पहुंच कर राशन कार्डों को सत्यापित करने का काम किया। करीब आठ महीने चली जांच में हजारों की संख्या में फर्जी परिवारों का पता चला, जिनके नाम पर गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए गए थे और सस्ता अनाज इन राशन कार्डो के नाम पर आवंटित कर खुले बाजार में महंगे दामों पर बेचा जा रहा था। जांच के दौरान हर राशन की दुकान में औसत 1 करोड़ से ज्यादा का घोटाला मिला । कुल 8 दुकानों की जांच की गई जिसमें 9.80 करोड़ का घोटाला सामने आया था। इस मामले में जांच के बाद खाद्य एनं निगम में पदस्थ अधिकारियों सहित आठ राशन दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
10 करोड़ का घोटाला
आठ राशन दुकानों की जांच में कुल 9 करोड 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर 14 जनवरी 2018 को तत्कालीन शहर एसडीएम अनिल भाना ने स्टेशन रोड थाने पर पहुंच कर मामले में शामिल शासकीय अधिकारियों व राशन दुकान संचालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया था।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश