रतलाम, 13अगस्त(खबरबाबा.काम)। बहुचर्चित राशन घोटाले में एसपी गौरव तिवारी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में निगम के आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक और पोर्टल ठेकेदार की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
एसपी गौरव तिवारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएसपी विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ,एसआई अयूब खान, प्रधान आरक्षक युसूफ खान और आरक्षक हिम्मत सिंह एवं मनोज पांडे को शामिल किया गया है। एसपी गौरव तिवारी ने टीम को जल्द से जल्द मामले में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लगभग 10 करोड़ के राशन घोटाले में अभी तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।दो आरोपी फरार है।
दस हजार का इनाम घोषित
राशन घोटाले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी गौरव तिवारी ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में आरोपी निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक रविन्द्र ठक्कर और पोर्टल ठेकेदार यशवंत गंग की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
क्या है पुरा मामला
शहर की राशन दुकानों पर बडी संख्या में फर्जी गरीबी राशन कार्डो के आधार पर सस्ता राशन बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बाद तत्कालीन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने 26 अप्रैल 2017 को राशन दुकानों की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान जांच दलों ने एक-एक राशन दुकानों पर पहुंच कर राशन कार्डों को सत्यापित करने का काम किया। करीब आठ महीने चली जांच में हजारों की संख्या में फर्जी परिवारों का पता चला, जिनके नाम पर गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए गए थे और सस्ता अनाज इन राशन कार्डो के नाम पर आवंटित कर खुले बाजार में महंगे दामों पर बेचा जा रहा था। जांच के दौरान हर राशन की दुकान में औसत 1 करोड़ से ज्यादा का घोटाला मिला । कुल 8 दुकानों की जांच की गई जिसमें 9.80 करोड़ का घोटाला सामने आया था। इस मामले में जांच के बाद खाद्य एनं निगम में पदस्थ अधिकारियों सहित आठ राशन दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
10 करोड़ का घोटाला
आठ राशन दुकानों की जांच में कुल 9 करोड 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर 14 जनवरी 2018 को तत्कालीन शहर एसडीएम अनिल भाना ने स्टेशन रोड थाने पर पहुंच कर मामले में शामिल शासकीय अधिकारियों व राशन दुकान संचालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया था।
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव