रतलाम,10सितम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी टाउनशीप में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और एक घर से 25 हजार रूपये नगदी व एटीएम कार्ड चुरा ले गए।
पुलिस के अनुसार बालाजी टाउनशीप निवासी आरीफ पिता शरीफ खान ने रिपोर्ट लिखाई की 8-9 सितंबर की रात अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उनके कपड़े चुराए जिनमें 25 हजार रूपये नगदी, 3 एटीएम कार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस व अन्य दस्तावेज थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।