रतलाम, 3सितम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी द्वारा फरार आरोपीयों,स्थाई वारंटीयों व अवैध हथियारों व तस्करों को पकड़ने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत जावरा शहर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में फरार अवैध हथियारों के निर्माता आरोपी इकबाल सिंह पिता सेवा सिह 34 साल निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार को पकड़ने मे सफलता अर्जित की है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में एएसपी प्रदीप शर्मा और जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में जावरा पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की है ।
क्या है पुरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई 2018को मुखबीर सूचना पर से अजमेरी गेट जावरा से सिकन्दर खॉन पिता शेर खॉन जाति पठान मुसलमान उम्र 35 सालर निवासी जावरा के कब्जे से एक देशी 32 बोर पिस्टल मय मेग्जीन के गिरफ्तार किया गया था । जिसे पर से थाना जावरा शहर में धारा 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।पूछताछ पर आरोपी सिकन्दर ने पुलिस को बताया था कि करीबन 1 वर्ष पूर्व बाबु मस्तान निवासी उज्जैन के साथ गंधवानी के सिकलीगर से एक स्टेन गन 30,000 रूपये की , 5 पिस्टले दस – दस हजार रूपये की खरिदी थी । पुुुुछताछ के आधार पर पुलिस ने सिकन्दर से 02 देशी 32 बोर पिस्टल , गफ्फार पिता आसिफ खान उम्र 25 साल निवासी छावनी रोड़ जावरा से 01 देशी 32 बोर पिस्टल, आजाद उर्फ भय्यु पठान उम्र 46 साल निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ़ से 02 देशी 32 बोर पिस्टल तथा 8 अगस्त 18 को आरोपी बाबू मस्तान उज्जैन के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा तथा 9 अगस्त को दिनेश पिता भवानी शंकर ग्राम हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान से एक देशी स्टेनगन दो मैगजीन वाली जप्त
की गई थी ।पूछताछ व अनुसंधान से पता चला कि इकबाल सिह पिता सेवा सिकलीगर 34 साल निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार व बालचन्द पिता छगन निवासी
कांकडपुरा पानवा थाना गंधवानी जिला धार के अवैध हथियार बनाने व बेचने का काम करते है ।
इन्होंने भी दी थी जानकारी
पुलिस के अनुसार इसी प्रकार 23 जुलाई 18 को मुखबीर सूचना पर से आरोपी विशाल निवासी जावरा को अवैध पिस्टल सहित पकड़ा था। अनुसंधान के दौरान आरोपी से 1 पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की गई थी। पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर फैजान पिता मुजफ्फर मंदसौर से 1 देशी पिस्टल एवं 01 देशी कट्टा जप्त किया गया था।आरोपी साहिल पिता अफजल खाँ मुसलमान उम्र 19 साल निवासी मदारपुरा जावरा से 1 देशी पिस्टल , 1 देशी कट्टा जप्त एवं अजय पिता कारूलाल उम्र 25 साल निवासी मंदसौर से 1 पिस्टल जप्त की गई थी । इनसे भी पूछताछ व अनुसंधान से जानकारी लगी कि इकबाल सिह पिता सेवा सिह सिकलीगर 34 निवासी गंधवानी जिला धार व बालचन्द के अवैध हथियार बनाने व बेचने का काम करते है ।
उक्त दोनो अपराधों मे पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी के मार्गदर्शन में जावरा पुलिस दवारा 22 अगस्त को आरोपी बालचन्द निवासी गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में खुलासा हुआ कि इकबाल सिह हथियार जंगल में बनाता है । 3 सितम्बर को विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर से आरोपी इकबाल सिह
को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है । एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में और खुलासा होने की सम्भावना है ।
इनकी रही भूमिका
इस पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा आशुतोष बागरी, थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक श्यामचन्द्र शर्मा, उनि कन्हैया अवास्या, सउनि एम.एल.बड़ोदिया, आर शिवराम मौर्य, आरक्षक विपुल भावसार , आरक्षक लालसिंह कटारा, कमल , रघुनाथ , राजेश पानोला, रवि , योगेश सैनी, बालक्रष्ण चंदेल , हरिओम देवडा , राहुल उपाध्याय, चालक कैलाश मालवीय, सायबर सेल के मनमोहन सिंह, रितेश की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री ने फिर की रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की प्रशंसा, जानिए क्यों दी बधाई
- रतलाम:25 साल बाद एक बार फिर ए.पी.एस गहरवार बने रतलाम नगर निगम कमिश्नर, जानिए कब लेंगे चार्ज
- रतलाम: नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली बैठक, जानिए कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए क्या निर्देश
- रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, जानिए नए डीआईजी के बारे में
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का पहला दिन: सुबह पहले जनसुनवाई की ,फिर ली अधिकारियों की बैठक, दिए यह निर्देश
- रतलाम: रॉयल कालेज के 100 विद्यार्थियों के दल का 7 दिवसीय गोवा टूर सम्पन्न, कई पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
- अद्भुत खगोलीय घटना: आज आकाश में दिखने जा रहा चांद और शुक्र से भी दुर्लभ नजारा, पांच ग्रहों की होगी एक साथ परेड, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रात में रतलाम पहुंचकर संभाला पदभार