रतलाम,21सितम्बर(खबरबाबा.काम)। प्रियदर्शनी नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह परिजनों के दरवाजा बजाने पर उसके नहीं उठने पर दरवाजा तोड़कर कमरे में जाकर देखने पर हुआ। परिजनों ने शव को उतारा था। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार घटना में विष्णु पिता भवंर 23 की मौत हुई है। विष्णु देर रात घर पर आया था और ऊपर कमरे में सोने चला गया था। सुबह उसके पिता के उठाने पर जब वह नहीं उठा तो पिता ने दरवाजा बजाया, जो उसने नहीं खोला। इस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा विष्णु छत पर लगे हुक पर फंदा लगाकर लटका नजर आया। विष्णु के पिता ने पुसिल बताया कि रात को वह आरती में गया था। वहां से बाद में दोस्त के पास गया था। फिलहाल एेसा कोई ठोस कारण पता नहीं चल सका है और न कोई सुसाइड नोट मिला है।