रतलाम, 23अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर गठित फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा लगातार निर्धारित सीमा से अधिक नगद राशि परिवहन कर जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।बीती रात भी एफएसटी द्वारा लगभग 5 लाख रुपए नगद एवं कई किलो चांदी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार माणक चौक पुलिस और एफएसटी की टीम ने बीती रात करमदी नाके पर गुजरात की ओर से आ रहे वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली, जिसमें से टीम ने लगभग 2 लाख नगद बरामद किए। टीम के अनुसार उक्त वाहन रेलवे ठेकेदार का होना बताया गया है। नगद राशि के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पैसा शासकीय खाते में जमा कर दिया है। इसी तरह दीनदयाल नगर क्षेत्र के पलसोड़ी के पास शिवगढ़ रोड पर एक व्यक्ति से लगभग 2.99लाख रुपए नगद एवं 4 किलो से अधिक की चांदी के जेवर और 1 किलो से अधिक के चांदी के सिक्के बरामद किए हैं।