रतलाम, 25अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शहर के पटरी पार इलाके के डोंगरे नगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। आग से घर का सामान जलकर राख हो गया ।घटना में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना डोंगरे नगर क्षेत्र निवासी राजेश शर्मा के यहां हुई। राजेश शर्मा एक फैक्ट्री में कार्यरत है। दोपहर में वे काम से गए थे ।उनकी पत्नी भी किसी कार्य से बाजार गई थी ।घर के बाकी सदस्य निचली मंजिल पर थे ।तभी दोपहर में ऊपरी मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा। परिजनों और आस पड़ोस के लोगों ने ऊपर जाकर देखा तो ऊपर की मंजिल पर आग लगी हुई थी ।आस पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया गया।पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से फ्रीज एवं ऊपरी मंजिल पर किचन का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर नगर निगम से दमकल भी मौके पर पहुंची थी।