रतलाम,12अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। अज्ञात बदमाशों ने माणक चौक थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड़ पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर में सोए परिवार को कानोकान पता नही चला। चोर यहां से हजारों की नगदी ओर आभूषण चुराने में सफल हो गए।
माणक चौक थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात इदगाह रोड़ निवासी संजय पिता रमेशचंद्र के निवास पर हुई। अज्ञात बदमाशों ने खिड़की को उचकाकर दरवाजे की चटकनी खोल ली ओर घर में रखी अलमारी के ताले चटका दिए। चोरो ने घर में रखे 9700 रूपये नगदी तीन मोबाइल फोन, एक जोड चांदी की पायजब, एक सोने का कांटा व अन्य सामान चुरा लेगए। सुबह संजय की पत्नी उठी तो उसने घर का सामान बिखरा हुआ और दरवाजा खुला देखा।इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया ओर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इधर स्टेशन रोड और औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश दो दुपहिया वाहन की चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम: हे भगवान….. शहर में फिर बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम !, 1 साल में दूसरी बार 55 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार, मंजूरी के लिए केंद्रीय समिति को भेजा….जानिए शहर में कहां कितनी वृध्दि प्रस्तावित
- रतलाम: परवलिया में लापता हुए उज्जैन के युवक की लाश मिली….48 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद मिली पुलिस को सफलता,एसपी अमित कुमार ने खुद संभाल रखा था मोर्चा… जिले में पहली बार तलाशी अभियान में वाटर ड्रोन का उपयोग… बाछंडा डेरों के अतिक्रमण पर भी लगातार दूसरे दिन चली जेसीबी
- रतलाम: जिला भाजपा कार्यालय मे 1552 सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन,23 सदस्यों के नाम पर आई आपत्ति
- रतलाम: चोरी की शंका में पकड़ाए युवक की पीट-पीट कर हत्या, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर हत्या का आरोप,5 गिरफ्तार…. हत्या के बाद शव को तालाब के पास कुर्सी पर बैठाकर भाग गए थे आरोपी
- रतलाम: उज्जैन से अपने आठ दोस्तों के साथ परवलिया आया युवक लापता… किराना दुकान संचालक से हुआ था विवाद, मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी प्रभारी को किया निलंबित, एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे, पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन से हो रही लापता युवक की तलाश, जांच के लिए एसपी ने बनाई SIT
- रतलाम: उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि का होगा सत्यापन….कलेक्टर राजेश बाथम ने उद्योग विभाग को दिए निर्देश
- रतलाम: फॉलोअप-एंबुलेंस से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महाराष्ट्र एवं मंदसौर के 7 और लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज…एनडीपीएस एक्ट के अलावा संगठित गिरोह की धारा में भी बनाया गया आरोपी,एसपी ने कहा-तस्करी की पूरी चैनल को तोड़ेंगे
- रतलाम: नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा एक और कदम उठाने की तैयारी… एसपी अमित कुमार ने बनाई 14 सदस्यी टीम, जानिए कैसे करेगी काम