रतलाम, 11अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर एएसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा यातायात को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी बनाए जा रहे है ।रतलाम पुलिस द्वारा नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील और परेशानी से बचने के लिए निर्देश भी जारी किए गए है।
1.यातायात नियमों का पालन करे ।
2.वाहनों पर फैंसी व स्टाइलिश नबरर प्लेट या नंबर प्लेट पर किसी भी प्रकार का स्टीकर या नाम न लिखा हो ।
3.वाहन के आगे व पीछे दोनों तरफ नंबर लिखे हो।
4.गैर व्यवसायिक वाहन पर नम्बर प्लेट विधिवत मापदण्ड अनुसार लगी हो, जिसमे सफेद रंग की प्लेट पर काले रंग से नंबर अंकित हो तथा व्यवसायिक वाहनों पर पीले रंग की प्लेट पर काले रंग से नंबर अंकित हो ।
5.हेलमेट, सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से घारण करे ।
6.शराब पीकर वाहन न चलाये ।
7.तेजगति व लापरवाही से वाहन न चलाये ।
8.दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठायें ।
9.चार पहिया वाहनों मे ब्लैक फिल्म का उपयोग न करे ।
10.वाहनों मे प्रेशर हार्न, सायरन एवं हुटर न लगाये ।
11.अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देवे।
12.वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे ।
13.ट्रैफिक सिग्नल का पालन करे । रेड लाइट पर रूके, यलों लाईट पर तैयार रहे एवं ग्रीन लाइट होने पर आगे बढ़े ।
14.हाईवे पर चलते समय लगाये गये यातायात संकेतों के अनुसार ही वाहन चलाये ।
15.वाहन से सम्बंधित सभी दस्तावेज अपने साथ रखे एवं चैकिंग के दौरान मांगे जाने पर दस्तावेज दिखाए तथा सहयोग
जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवे ।
16.वाहन में किसी भी प्रकार का मोडिफिकेशन बिना आर.टी.ओ. की अनुमति के न किया जावे ।
Trending
- रतलाम: भाजपा के पूर्व पार्षद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग,अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मण्डल ने दिया एसपी को ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2022 के लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आखिरी तारीख 31 मार्च
- रतलाम: गुड़ी पड़वा के अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ की गोंठ आज आंबेडकर ग्राउंड पर होगी, तैयारियां जारी,प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
- रतलाम: तेंदुआ निकला शिकारी-सरवन क्षेत्र में मूवमेंट,पाटड़ी के बाद नकटीपाड़ा में शिकार, पंजो के निशान देख किया अलर्ट
- रतलाम: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट की वारदात, आरोपी बोले-‘हम यहां के दादा है’
- अफगानिस्तान से लेकर भारत तक भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
- रतलाम:विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में होगा विधायक क्रिकेट महोत्सव – 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत