रतलाम,31अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ शहर के युवा एवं नागरिकों ने सहभागीता की।
बुधवार सुबह सवा सात बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम से दौड़ शुरू हुई ।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।राष्ट्रीय एकता के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बच्चे ,बड़ों ,नौजवानों सभी ने दौड़ लगाई । यह दौड़ लोकेन्द्र टाकीज,न्यू रोड़, दो बत्ती चौराहा होते हुए स्टेडियम मार्केट पर समाप्त हुई । कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने सभी जिला अधिकारियों से ” रन फॉर यूनिटी ” में अपने विभागीय अमले के साथ भाग लेने के लिए निर्देशित किया था । दौड़ के इस आयोजन में कलेक्टर रुचिका चौहान , पुलिस कप्तान गौरव तिवारी , सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेन्द्र सिंह चौहान ,एएसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम राहुल घोटे, निगम आयुक्त एसके सिंह सहित विभिन्न संगठन और विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने सभी उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन