रतलाम,15अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शहर में खाचरौद रोड पर सोमवार दोपहर एक क्रेन ने सड़क किनारे खडे़ युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक को गंभीर चोट आने पर से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक क्रेन छोड़कर भाग गया। मौके पर जमा भीड़ ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार हादस खाचरौद रोड पर माहेश्वरी प्रोटींस के पास हुआ है। इसमें 28 वर्षीय गफ्फार नामक युवक की मौत हुई है। युवक मेले में आईसक्रीम की दुकान लगाता है। उसी के लिए वह खाली डिब्बे लेने के लिए गया था। इस दौरान डिब्बे लेने के बाद वह गाड़ी पास पहुंचा तभी पीछे से आई क्रेन ने उसे टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं दूसरी और पुलिस ने क्रेन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।