रतलाम(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रतलाम से पांच किमी. दुर स्थित करमदी तीर्थ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रध्दालु पहुंचे। इस दिन तीर्थ पर बने सिध्दाचल पर्वत की प्रतिकृति की परिक्रमा और दर्शन का विशेष महत्व है।
जानकारी के अनुसार कार्तिक पूनम पर करमदी स्थित जैन मंदिर पर प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन और मेला लगता है। तीर्थ पर सिध्दाचल पवर्त की प्रतिकृति बनी हुई है। कार्तिक पूनम के दिन इस तीर्थ की परिक्रमा का विशेष महत्व है, इसीलिए करमदी तीर्थ पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबियों ने पहुंचकर दर्शन का लाभ लिया। शुक्रवार सुबह पांच बजे से ही श्रध्दालुओं का मंदिर जाने का सिलसिला शुरु हो गया था। तीर्थ की पैदल यात्रा का विशेष महत्व होने के कारण कई लोग परिवार सहित पैदल ही करमदी तीर्थ पहुंचे, तो कई वाहन से तीर्थ स्थल पर गए। यह सिलसिला शाम तक चलेगा। कार्तिक पूनम को करमदी तीर्थ मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजन भी किया गया था। यहां आने वाले श्रध्दालुओं ने भाता और स्वामीवात्सल्य के आयोजन का भी लाभ लिया।