नई दिल्ली, 12नवम्बर(खबरबाबा.काम)। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे। कुमार (59) ने तड़के दो बजे आखिरी सांस ली। उस वक्त उनकी पत्नी तेजस्विनी और दोनों बेटियां भी वहां मौजूद थीं।
अमेरिका और ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद वह हाल में ही बेंगलुरु लौटे थे। उनका बाद में यहां शंकरा अस्पताल में उपचार चल रहा था। भाजपा सूत्रों ने बताया कि कुमार का शव श्रद्धांजलि के लिये नेशनल कॉलेज ग्राउन्ड में रखा जाएगा। यह मैदान उनके बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। सूत्रों ने बताया कि अंतिम संस्कार की व्यवस्था पर काम चल रहा है। उनके पार्टी कार्यालय ने एक बयान में बताया कि कुमार का कैंसर और संक्रमण के बाद पैदा हुई जटिलताओं के कारण निधन हुआ। बयान में बताया गया कि वह पिछले कुछ दिनों से सघन निगरानी कक्ष में कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने महत्त्वपूर्ण साथी एवं मित्र के निधन से बेहद दुखी हूं।’’ उन्होंने कुमार को असाधारण नेता बताया, जो युवावस्था में ही सार्वजनिक जीवन में आए और काफी लगन और सेवा भाव से समाज की सेवा की। उन्होंने कहा कि वह अपने अच्छे कार्य के लिये हमेशा याद किये जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘अनंत कुमार जी सक्षम प्रशासक थे, जिन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली और भाजपा संगठन के लिये एक धरोहर थे। उन्होंने पार्टी को कर्नाटक और खासतौर पर बेंगलुरु और आस-पास के क्षेत्रों में मजबूत करने के लिये कठोर परिश्रम किया। वह अपने क्षेत्र की जनता के लिये हमेशा सुलभ रहते थे।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुमार की पत्नी डॉ. तेजस्विनी से बातचीत की और अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके समूचे परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति है। ओम शांति।’’
Trending
- रतलाम: अचल संपत्ति अंतरण नियम में संशोधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर डागा ने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया धन्यवाद
- रतलाम: खाली पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर नगर निगम बढा सकेगा अपनी आमदनी, अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 में संशोधन, जानिए क्या रहेंगे नियम
- रतलाम: क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का इन्दौर में निधन,शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: नहीं थम रही वाहन चोरी की वारदाते, अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन दुपहिया चोरी
- इंदौर हादसा: पूरे इंदौर में शोक की लहर, अब तक 35 लोगों के शव मिले, सर्चिंग अभियान जारी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी इंदौर पहुंचे
- रतलाम: नामली क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस के सामने ही हाथापाई, दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज, रात में ही सभी गिरफ्तार
- विधायक क्रिकेट महोत्सव -पहले ही दिन 160 फार्म वितरित किए गए, 200 से अधिक टीमें करेगी शिरकत,- 16 अप्रैल से होगी शुरूआत, फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल
- रतलाम: शहर में चल रहा बुक बैंक, नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा पाठ्य पुस्तकें, 1 अप्रैल तक रहेगा चालू