रतलाम,23नवम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम शहर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चैतन्य काश्यप ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसे उन्होने नए और भविष्य के रतलाम का संकल्प पत्र बताते हुए इसमें रतलाम को संभाग बनाने सहित कई कार्यो को शामिल किया है।
काश्यप ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष संकल्प पत्र का वाचन करते हुए इसमें शामिल कार्यों को बताया। संकल्प पत्र जारी होने के अवसर पर महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, चुनाव प्रभारी प्रेम उपाध्याय ,वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल मौर्य, पूर्व महापौर श्रीमती आशा मौर्य, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मनोहर पोरवाल आदि मौजूद थे।
जानिए संकल्प पत्र की खास बातें।
1. झुग्गी मुक्त रतलाम- शहर में पांच हजार परिवारों के लिए पक्के मकान बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1483 मकान निर्माणाधीन है एवं 3442 मकानों का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है।
2. आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के आवासहिन परिवारों को आवास उपलब्ध करवाना।
3. हर घर नल, हर दिन जल- प्रर्याप्त दबाव से हर घर हर दिन पेयजल उपलब्ध करवाना।
4. नगर की सड़कों का पुनर्निर्माण- नगर की सभी कॉलोनी ,मोहल्ला, बस्तियों की करीब 200 से 250 किलोमीटर आर्थिक सड़कों का पुनर्निर्माण करवाना।
5. अविकसित कालोनियों का नियमितीकरण करवाना।
6. रतलाम को मालवा का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाना, जिसके अंतर्गत गोल्ड कांप्लेक्स, साड़ी बाजार, फल -फूल, व सब्जी मंडी का निर्माण ,जिला जेल को स्थानांतरित कर वहां अत्याधुनिक व्यवसायिक केंद्र का निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर आदि योजना शामिल है।
7. औद्योगिक विकास एवं रोजगार वृद्धि के लिए नमकीन क्लस्टर, अलकोल प्लांट औद्योगिक क्षेत्र एवं बिबड़ोद में वृहद औद्योगिक क्षेत्र की परियोजना को प्रारंभ करवाना ।
8. प्रशासनिक सुविधा के लिए रतलाम को संभाग बनवाना।
9. रतलाम जिले के 12 शासकीय कालेजों को सम्बध्द कर क्लस्टर आधारित विश्वविद्यालय की स्थापना करवाना।
10. जिला जेल रि-डेन्सीफिकेशन योजना के तहत आधुनिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कराना।
11. रतलाम स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रमुख मार्गो पर स्मार्ट सड़क , शहर के मुख्य बाजारों में पार्किंग की सुविधा के लिए माणक चौक सब्जी मंडी पर मल्टी लेवल पार्किंग, सुभाष नगर एवं सागर रोड पर स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिज, रिंग रोड निर्माण ऑडिटोरियम, रतलाम टूरिज्म सर्किट आदि सुविधाओं का विकास करवाना।
12. अमृत मिशन के तहत शहर के सभी नालों का पक्का करण। सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करवाना। ठोस अपशिष्ट कचरे का संग्रहण के लिए सॉलिड वेस्ट के प्रकल्प को शीघ्रता से प्रारंभ करवाना।
13. जिला चिकित्सालय में 300 बेड का नवीन बहुमंजिला भवन का निर्माण।
14. शासकीय स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाना।
Trending
- रतलाम प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2022 के लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आखिरी तारीख 31 मार्च
- रतलाम: गुड़ी पड़वा के अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ की गोंठ आज आंबेडकर ग्राउंड पर होगी, तैयारियां जारी,प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
- रतलाम: तेंदुआ निकला शिकारी-सरवन क्षेत्र में मूवमेंट,पाटड़ी के बाद नकटीपाड़ा में शिकार, पंजो के निशान देख किया अलर्ट
- रतलाम: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट की वारदात, आरोपी बोले-‘हम यहां के दादा है’
- अफगानिस्तान से लेकर भारत तक भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
- रतलाम:विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में होगा विधायक क्रिकेट महोत्सव – 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत
- रतलाम: आज फिर एक्शन में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, जानिए किससे कहा- ‘किसी की और आंख उठाकर भी देखा तो नेस्तनाबूद कर दूंगा’