रतलाम, 11नवम्बर(खबरबाबा.काम)। रविवार सुबह रतलाम में महू रोड क्षेत्र में एक ट्रक में रिपेरिंग के दौरान वैल्डिंग करते समय अचानक आग लग गयी , आग इतनी तेजी से बडी की आग ने ट्रक के अगले हिस्से को पुरी तरह चपेट में लिया।
फायर लारी ने मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ,लेकिन आग में ट्रक का अगला केबिन पूरी तरह जल चुका था, आग किस कारण से लगी फिलहाल इसका कारण सामने नही आया है , ट्रक में कोई सामान लोड नही था व ट्रक में चालक व क्लीनर भी नही थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।