रतलाम,1नवम्बर(खबरबाबा.काम)। चांदनी चौक में नकली सोने के आभूषण लेकर उसे असली बताकर बेचने आए युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। बाद में लोग उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। जिस व्यापारी के यहां पर नकली सोना बेचने गया था, उसकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
ठग मुंबई से यहां आया था। नकली सोने की रकम के बदले वह असली सोने की रकम लेकर जाना चाहता था लेकिन व्यापारी की सर्तकता से वह पकड़ा गया। पुलिस ने सराफा व्यापारी की शिकातय पर मुंबई निवासी ठग के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी दोपहर में चांदनी चौक स्थित एक सराफा दुकान पर सोने की रकम लेकर पहुंचा था। उसने व्यापारी को बताया कि उसे यह पुरानी रकम देकर सोने की नई चेन लेना है। व्यापारी ने जब पुरानी रकम को परखने के लिए मशीन पर भेजा तो उसके नकली होने की बात सामने आई। इस बात की जानकारी आरोपी को लगी तो उसने भागने का प्रयास किया। इस बीच व्यापारी के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची ।